IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के 48वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (DC vs KKR) के खिलाफ दिल्ली में होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक 9 मैच में 6 जीत हासिल की है, वहीं केकेआर ने 9 मैच में अभी तक सिर्फ 3 जीत हासिल की है।दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच अभी तक आईपीएल में 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता की टीम 18-15 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। आईपीएल 2024 में केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 2 बार हराया था लेकिन उससे पहले 2023 और 2022 में दिल्ली ने कोलकाता को लगातार तीन बार हराया था।DC vs KKR के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIDelhi Capitalsअक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुश्मांथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसी (इम्पैक्ट प्लेयर)Kolkata Knight Ridersअजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रोवमन पॉवेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, चेतन सकारिया, वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)मैच डिटेलमैच - Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, IPL 2025तारीख - 29 अप्रैल 2025, 7.30 PM ISTस्थान - Arun Jaitley Stadium, Delhiपिच रिपोर्टदिल्ली में एक बड़ा स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है क्योंकि यहाँ लक्ष्य का पीछा करना ओस की वजह से थोड़ा आसान हो सकता है। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 200 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी।DC vs KKR के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अजिंक्य रहाणे, ट्रिस्टन स्टब्स, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणाकप्तान - सुनील नरेन, उपकप्तान - केएल राहुलDream11 Fantasy Suggestion #2: केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अजिंक्य रहाणे, ट्रिस्टन स्टब्स, सुनील नरेन, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ाकप्तान - अक्षर पटेल, उपकप्तान - अजिंक्य रहाणे