IPL के अपने डेब्यू सीजन में ही जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड, किरोन पोलार्ड और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, किरोन पोलार्ड और केएल राहुल (photos: Espn)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, किरोन पोलार्ड और केएल राहुल (Photos: Espn)

Most IPL fifties in less than 20 balls by a batter: आईपीएल विश्व की एक ऐसी टी20 लीग है, जिसमें खेलने का सपना तमाम देशों के अनुभवी और युवा खिलाड़ी देखते हैं। हालाँकि, कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही इसमें अपने प्रदर्शन के दम पर छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क का नाम भी जुड़ गया है। मैकगर्क पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं और मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Ad

अपने डेब्यू ही सीजन में उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है और टूर्नामेंट के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक भी बनाया। इस पारी की बदौलत उन्होंने टूर्नामेंट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है।

आईपीएल में सबसे अधिक बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने जेक फ्रेजर-मैकगर्क

आईपीएल 2024 में जेक फ्रेजर-मैकगर्क अब तक खेले 7 मैचों में चार अर्धशतक लगा चुके हैं। इनमें से तीन अर्धशतक उन्होंने 20 से कम गेंदों में बनाये हैं और ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं। मैकगर्क ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेले मैचों में 15-15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वहीं, आज के मैच में दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने 19 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले।

आईपीएल में 20 से कम गेंदों में दो बार अर्धशतक लगाने की उपलब्धि अब तक सात बल्लेबाज हासिल कर चुके हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सुनील नरेन, किरोन पोलार्ड, इशान किशन, ट्रैविस हेड और निकोलस पूरन का नाम शामिल है।

Ad

IPL 2024 में जेक फ्रेजर-मैकगर्क का प्रदर्शन

जेक फ्रेजर-मैकगर्क 17वें सीजन में अब तक खेले 7 मैचों में 44.14 की औसत और 235.87 की औसत से 309 रन बनाये हैं। इस दौरान 84 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। डीसी के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी मैकगर्क का तूफानी प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहे और वो टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम योगदान अदा करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications