'दीपक चाहर के पास तो ऑप्शन नहींं था लेकिन आप...,' मालती चाहर की हालिया पोस्ट पर कमेंट कर फैन ने पूछा अहम सवाल

मालती चाहर से फैन ने पूछा अहम सवाल (photo credit: instagram/maltichahar)
मालती चाहर से फैन ने पूछा अहम सवाल (photo credit: instagram/maltichahar)

Fan asked special question Malti Chahar: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर जहां अपने खेल की वजह से मैदान पर छाए रहते हैं, वहीं उनकी बहन मालती चाहर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फैंस भी उनको देखना काफी पंसद करते हैं। मालती चाहर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। मालती चाहर एक सुपर मॉडल हैं। मालती बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश हैं और हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं।

Ad

मालती चाहर सुंदरता के साथ- साथ फैशन सेंस के मामले में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हैं। मालती को 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के दौरान स्पॉट किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल के रूप में उनकी ही चर्चा हो रही थी। हालांकि, बाद में पता चला कि ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, बल्कि दीपक की बहन हैं। वहीं आईपीएल 2025 के दौरान भी मालती चाहर को कई बार आईपीएल के मैदान पर स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि इस बार वह चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इसी बीच मालती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उनसे खास सवाल किया है।

मालती चाहर से फैन ने पूछा खास सवाल

मालती चाहर ने सोमवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ब्लैक व्हाइट फिल्टर में अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में मालती चाहर बला की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, कोई हार्ट इमोजी शेयर कर मालती चाहर की तारीफ कर रहा है तो कोई लव इमोजी शेयर कर उन पर प्यार लुटा रहा है।

Ad

इसी बीच एक फैन ने मालती चाहर से सवाल करते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सीएसके की गद्दार। दीपक के पास कोई विकल्प नहीं था,क्योंकि उसे नीलामी में बेच दिया गया था लेकिन आपने कितनी आसानी से येलो जर्सी से ब्लू जर्सी में खुद को स्विच कर लिया।

फैन कमेंट (photo credit: instagram/maltichahar)
फैन कमेंट (photo credit: instagram/maltichahar)

दरअसल पिछले कई सालों से दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते थे। वहीं इस आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले दीपक को रिटेन नहीं किया गया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। वहीं मालती भी भाई के कारण अब सीएसके से मुंबई इंडियंस की समर्थक बन गईं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications