"ये भी मेरा ग्राउंड है" - LSG के खिलाफ जीत के बाद DC ने केएल राहुल के लिए शेयर किया खास पोस्ट 

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल (Image credits: IPLt20)
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल (Image credits: IPLt20)

Delhi Capitals Special Post For KL Rahul: आईपीएल में मैचों का रोमांच लगातार जारी है। लीग स्टेज के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी हार दी। टीम के लिए केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स ने इस जीत के बाद अपने धमाकेदार बल्लेबाज केएल राहुल के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल की फोटो पोस्ट की है और फोटो पर लिखा है 'महफिल भी हमारी और जीत भी'। साथ ही दिल्ली ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

"यह भी मेरा ग्राउंड है।"
Ad

दिल्ली कैपिटल्स के खास कैप्शन के पीछे का कारण

बता दें कि केएल राहुल तीन सालों तक लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे। मेगा ऑक्शन 2025 से पहले एलएसजी ने राहुल को रिलीज किया था। दिल्ली ने राहुल को अपनी टीम का हिस्सा बनाया। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के इस पोस्ट को शेयर करने की खास वजह है। दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ चिन्नास्वामी में जीत दर्ज की थी। इस मैच में केएल ने नाबाद 93 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी। मैच के बाद उन्होंने अलग अंदाज में जश्न मनाया था, जिसका मतलब था कि यह मैदान मेरा है। दरअसल राहुल कर्नाटक से आते हैं , जिस कारण उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना बताया था।

LSG vs DC मैच का कैसा रहा हाल

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लखनऊ की टीम 159 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने भी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। एक बार फिर केएल राहुल ने दिल्ली को जीत की कगार पर पहुंचाया। राहुल ने नाबाद रहते हुए टीम के लिए 42 गेंदों में सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली के लिए आईपीएल 2025 का सीजन काफी अच्छा रहा है। दिल्ली ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 6 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications