Most Super Over Wins in IPL: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार की रात फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 188 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान भी 188 रन ही बना सकी। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 11 रन बनाए जिसे दिल्ली ने चार गेंद में ही हासिल कर लिया। इस मैच को टाई कराने में मिचेल स्टार्क की भूमिका सबसे अहम रही जिन्होंने 18वें और 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करके मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया। सुपर ओवर में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और केवल 11 रन ही खर्च किए। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
दिल्ली आईपीएल में सबसे अधिक पांच सुपर ओवर खेलने वाली टीम बन गई है। इसके साथ ही अब उनके नाम सबसे अधिक चार सुपर ओवर की जीत भी दर्ज हो गई है। दिल्ली आईपीएल में सबसे अधिक सुपर ओवर जीतने वाली टीम बनी है। उन्होंने पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पंजाब ने अब तक आईपीएल में चार सुपर ओवर खेले हैं जिनमें से तीन में उन्हें जीत मिली है। 2021 सीजन के बाद यह पहला मौका था जब आईपीएल में कोई मैच सुपर ओवर में गया था। उस समय भी दिल्ली की टीम ही सुपर ओवर खेल रही थी लेकिन उनके सामने सनराइजर्स हैदराबाद थी।
राजस्थान की टीम चौथी बार सुपर ओवर खेल रही थी और दूसरी बार उन्हें इसमें हार मिली है। 2009 में आईपीएल का जब पहला सुपर ओवर खेला गया था तब राजस्थान की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। काफी हद तक इस मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाने और वहां जाकर हार झेलने में राजस्थान का खुद का हाथ रहा। छह विकेट बचे होने की स्थिति में आखिरी ओवर में नौ रन राजस्थान के बल्लेबाजों से नहीं बने। सुपर ओवर में टीम पूरे गेंद नहीं खेल पाई और पांच गेंद में ही सिमट गई। सुपर ओवर में बल्लेबाजी के विकल्पों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।