RR के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद DC को मिली बैड न्यूज, दिग्गज पर लगाया गया भारी जुर्माना

IPL 2025, DC vs RR, Delhi Capitals, Munaf Patel, BCCI
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी (Photo Credit_iplt20.com)

Munaf Patel fined from BCCI: आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांचक सफर जारी है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें इस सीजन का सबसे बेहतरीन और सांसे रोक देने वाला मैच बुधवार को देखने को मिला। इस सीजन के दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के 32वें मैच में जबरदस्त रोमांच के बीच टाई देखा गया और बाद में सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी।

Ad

बीसीसीआई ने मुनाफ पटेल पर ठोका 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओवर में जीत तो मिली। लेकिन इस जीत के बीच उनकी टीम के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल को तेवर दिखाना भारी पड़ा है और वो बीसीसीआई करे हंटर से बच नहीं सके। मुनाफ को अंपायर पर गुस्सा दिखाया इतना भारी पड़ा है कि बीसीसीआई ने उन पर 25 प्रतिशत मैच फीस का फाइन ठोक दिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम की 2011 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे मुनाफ पटेल ने इस मैच में फोर्थ अंपायर के साथ जबरदस्त तरीके से बहस की थी। जिसके लिए बीसीसीआई ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आचार संहिता उल्लंघन करार देते हुए 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका है। तो साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी दर्ज किया है। बीसीसीआई के इस एक्शन को मुनाफ पटेल ने भी स्वीकार कर लिया है। उन पर आर्टिकल 2.20 का उल्लंघन करना पाया गया। ये खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के साथ आता है।

अंपायर को तेवर दिखाना पड़ा DC बॉलिंग कोच को भारी

बीसीसीआई ने गुरुवार को मुनाफ पटेल पर लगाए जुर्माने को लेकर बयान जारी किया और कहा,

"मुनाफ पटेल ने लेवल 1 अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी द्वारा दिए गए फैसले को भी मंजूर किया है।'

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि मैच के दौरान मुनाफ पटेल बाउंड्री लाइन पर खड़े फोर्थ अंपायर के साथ जोरदार बहस कर रहे हैं। वो जोर-जोर से अंपायर पर गुस्सा दिखा रहे हैं। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि वो अंपायर की किसी ना किसी बात से नाराज दिख रहे हैं। वैसे बीसीसीआई की तरफ से ये साफ नहीं किया गया है कि मुनाफ पर एक्शन किस वजह से लिया गया है लेकिन इस वीडियो से समझा जा रहा है कि इसी वजह से उनके ऊपर जुर्माना लगाया गया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications