IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान फाफ डू प्लेसी की कब होगी वापसी? अक्षर पटेल ने दिया अपडेट

IPL 2025, Delhi Capitals, Axar Patel, Faf du Plessis, GT vs DC
मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ फाफ डू प्लेसी (Photo Credit: iplt20.com)

Axar Patel Gives Update Faf du Plessis Injury: आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की गाड़ी जीत के ट्रैक पर सरपट भाग रही है। अक्षर पटेल की कप्तानी में इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम अलग ही अंदाज में खेल रही है। जहां टीम ने लगातार 4 मैच जीते। इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक करीबी हार का सामना करना पड़ा लेकिन उस हार के बाद फिर से राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में मात दी।

Ad

पॉइंट्स टेबल की टॉपर दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन है फाफ डू प्लेसी की चोट

आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अब तक 5 मैच जीत चुकी है और वो पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। लेकिन फिर भी टीम के लिए एक बड़ी टेंशन उपकप्तान फाफ डू प्लेसी की फिटनेस बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे फाफ डू प्लेसी इस सीजन में लगातार फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं और वो अब तक 6 में से सिर्फ 3 मैच खेल सके हैं। ऐसे में टीम को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है।

फाफ डू प्लेसी बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी नहीं उतर सके। जिसके बाद अब कप्तान अक्षर पटेल का उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। अक्षर पटेल ने वैसे फाफ की इंजरी की स्थिति को लेकर तो बात नहीं की। लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी है कि टीम के गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में वो लौट आएंगे।

कप्तान अक्षर पटेल को फाफ डू प्लेसी के अगले मैच में लौटने की है उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की जबरदस्त जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने फाफ डू प्लेसी की चोट को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"मुझे बताया गया था कि वह तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। उन्हें ठीक होने के लिए इतना समय चाहिए। और दो मैच हो चुके हैं। शायद वह गुजरात के मैच में खेलेंगे। लेकिन फिजियो को यह पुष्टि करनी होगी कि उनका रिहैब कैसा चल रहा है।"

दिल्ली कैपिटल्स के 10 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में रजत पाटीदार का कैच लेने के चक्कर में डू प्लेसी चोट खा बैठे। इसके बाद वो पारी के 8वें ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वो बल्लेबाजी करने आए। लेकिन कुछ खास नहीं कर सके थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications