Delhi Capitals register his biggest win in terms of balls remaining against Gujarat Titans : आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में अपना पहला टाइटल जीतने के इरादे से खेल रही है। मौजूदा सीजन में टीम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी तीसरी जीत हासिल की। यह जीत डीसी की टीम के लिए बेहद खास रही, क्योंकि यह शेष बची हुई गेंदों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत है।ये हैं शेष बची हुई गेंदों के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स की 4 सबसे जीत4. (40 गेंदें) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2012दिल्ली कैपिटल्स की टीम विकेट को सेलिब्रेट करती हुई (Pc: Espn)आईपीएल 2012 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिसमें सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110/8 का स्कोर बनाया था। जवाबी पारी में दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) इस टारगेट को 13.2 ओवरों यानी गेंदें शेष रहते महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था।3. (42 गेंदें) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2008आईपीएल के उद्घाटन सीजन के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) और डेक्कन चार्जर्स का आमना-सामना हुआ था। उस मैच में एडम गिलक्रिस्ट की टीम ने पहले खेलते हुए 142/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में दिल्ली ने वीरेंदर सहवाग (94*) की आतिशी पारी की मदद इस टारगेट को 1 विकेट खोकर 42 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया था। शेष गेंदों के लिहाज से डीसी की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत थी।2. (57 गेंदें) बनाम पंजाब किंग्स, 2022 आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शेष बची हुई गेंदों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत पंजाब किंग्स के विरुद्ध हासिल की थी। टूर्नामेंट के 32वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में दिल्ली ने इस टारगेट को 1 विकेट गंवाकर 57 गेंदें शेष रहते चेज कर लिया था।1. (67 गेंदें) बनाम गुजरात टाइटंस, 2024 शेष बची हुई गेंदों के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी सबसे बड़ी जीत गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए हासिल की। टूर्नामेंट के 32वें मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवरों में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी में ऋषभ पंत की टीम ने इस लक्ष्य को 67 गेंदें बाकी रहते 4 विकेट के नुक्सान पर हासिल कर लिया।