Team Information
Founded | 2008 |
Ground | फिरोज शाह कोटला मैदान, नई दिल्ली |
Owner(s) | जीएमआर ग्रुप |
दिल्ली कैपिटल्स Videos
दिल्ली कैपिटल्स Bio
दिल्ली कैपिटल्स भारत में हर साल आयोजित होने वाली पेशेवर टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेती है। इस टीम के नाम से ही आभास होता है कि ये दिल्ली शहर का प्रतिनिधित्व करती है।
ये टीम अपने घरेलू मैच दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान और चंडीगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलती है। हालांकि दिल्ली आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है मगर दो सीजन 2008 और 2009 में सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही ह
आईपीएल के पहले सीजन में वीरेंदर सहवाग ने टीम का नेतृत्व किया था। वह टीम के लिए प्रतिष्ठित चेहरा साबित हुए, उन्होंने टीम के लिए 158.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 86 मैचों में 2382 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर दिल्ली के एक और महत्वपूर्ण सलामी बल्लेबाज थे। 132.84 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने सहवाग के साथ मिलकर विरोधी टीमों की धज्जियां उड़ा दी। 2009 में टीम के कप्तान बने गौतम गंभीर ने भी सहवाग के साथ कई बड़ी साझेदारियां कीं। गंभीर के शानदार स्ट्रोक और सहवाग की आक्रामक बल्लेबाजी ने दिल्ली की सलामी साझेदारी को नायाब बना दिया था। इसके अलावा उनके पास एबी डीविलियर्स और जेपी डुमिनी जैसे बल्लेबाज भी थे जिनसे दूसरी टीमें उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह सर खौफ खाया करती थीै।
ं।