5 टीमें जो IPL में सबसे अधिक बार पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही हैं

Neeraj
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants - 2024 Indian Premier League - Source: Getty

Teams finishing last most times in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और सफल टी-20 लीग है। इस लीग में पहले मैच से ही प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो जाती है। एक बार पिछड़ने के बाद टीमों के पास वापसी के मौके बेहद कम होते हैं। लीग में कुछ टीमों ने जहां लगातार अपना दबदबा बनाए रखा है तो वहीं कुछ टीमों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कोई भी टीम नहीं चाहती है कि वो सीजन की समाप्ति अंतिम स्थान पर रहते हुए करे, लेकिन फिर भी कुछ टीमों को एक से अधिक बार ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा है। एक नजर डालते हैं उन पांच टीमों जो पॉइंट्स टेबल में सबसे अधिक बार आखिरी स्थान पर रही हैं।

Ad

#5 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (2017, 2019)

लीग की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक RCB अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। 2017 सीजन में टीम को 14 में से केवल तीन मैचों में जीत मिली थी। एक मैच रद्द होने के कारण उन्हें केवल सात अंक ही मिले थे। 2019 में 14 में से केवल पांच मैच जीतने और एक रद्द होने के कारण वे केवल 11 अंक हासिल कर सके थे।

#4 सनराइजर्स हैदराबाद (2021, 2023)

2016 में चैंपियन और 2018 तथा 2024 में उपविजेता रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद भी दो बार अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रह चुकी है। 2021 में उन्होंने 14 में 11 और 2023 में 14 में से 10 मैच गंवाए थे।

#3 मुंबई इंडियंस (2022, 2024)

लीग की संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच बार चैंपियन रहने वाली मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं। 2020 में आखिरी बार चैंपियन बनने वाली ये टीम 2022 में 14 में से 10 मैच हारी थी। पिछले सीजन भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा था और उन्होंने 10 मैच गंवाए थे।

#2 पंजाब किंग्स (2010, 2015, 2016)

पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा रही पंजाब किंग्स केवल एक बार फाइनल तक जा सकी है। इस टीम ने 2010 में 14 में से 10, 2015 में 14 में से 11 और 2016 में 14 में से 10 मैच गंवाए थे। केवल दो ही टीमें अब तक ऐसी रही हैं जो लगातार दो सीजन अंतिम स्थान पर रही हों और पंजाब उनें से एक है।

#1 दिल्ली कैपिटल्स (2011, 2013, 2014, 2018)

2020 का फाइनल हारने वाली दिल्ली सबसे अधिक बार अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही है। 2020 सीजन के पहले तक दिल्ली लगातार निराश ही करती आई थी, लेकिन पिछले कुछ सीजनों से उन्होंने अपने प्रदर्शन में बेहतरीन सुधार किया है।

2011 में उन्होंने 14 में से चार मैच जीते थे और एक मैच उनका रद्द रहा था। 2013 में उन्हें 16 में से 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। 2014 में उन्होंने 14 में से 12 मैच गंवाए थे और केवल दो में जीत हासिल कर पाए थे। 2018 में उन्होंने 14 में से नौ मैच गंवाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications