MI के खिलाफ दिल्ली ने तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड, IPL में DC के 3 सबसे बड़े स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स के 3 सबसे बड़े टोटल (photos: X)
दिल्ली कैपिटल्स के 3 सबसे बड़े टोटल (PC : BCCI)

Delhi Capitals Top 3 Total's: दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन से इस मेगा लीग का हिस्सा रही है, लेकिन अभी तक एक बार भी टाइटल जीतने में सफल नहीं हो पाई है। हालाँकि, इसके बावजूद डीसी की गिनती लीग की मजबूत टीमों में होती है, जो विरोधी टीम को टक्कर देने के लिए जानी जाती है।

Ad

मौजूदा सीजन में आईपीएल 2024 के 43वें मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स ने इसी तरह का रुख अपनाया। डीसी ने मुंबई के विरुद्ध खेलते हुए अपना सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बना डाले और आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के टॉप 3 सबसे बड़े टोटल

3. (228/4) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2020

श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए (Pc: X)
श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए (Pc: X)

आईपीएल 2020 दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद खास रहा था। इस सीजन में उन्होंने पहली बार फाइनल तक सफर तय किया था। टूर्नामेंट के 16वें मैच में दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 228 रन बनाये थे। दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में नाबाद 88 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इस मैच को डीसी ने 18 रनों से जीता था।

Ad

2. (231/4) बनाम पंजाब किंग्स, 2011

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा सबसे टोटल 231/4 रन है, जो उसने 2011 में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ बनाया था। इस टोटल में सबसे बड़ा योगदान डेविड वॉर्नर (77) और वीरेंदर सहवाग (77) द्वारा खेली गई अर्धशतकीय पारियों का रहा था। जवाबी पारी में पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 202 रन ही बना पाई थी और दिल्ली ने 29 रनों से मैच जीत लिया था।

1. (257/4) बनाम मुंबई इंडियंस, 2024

Ad

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सबसे बड़ा टोटल मुंबई इंडियंस के विरुद्ध बनाया है। 17वें सीजन के 43वें मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क 27 गेंदों में खेली 84 रनों की तूफानी पारी की मदद से 4 विकेट खोकर 257 रन बनाये। आईपीएल में पहली बार डीसी 250 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई।

गौरतलब हो कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इसी सीजन में अपना चौथा सबसे बड़ा टोटल भी बनाया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले मैच में उसने 224/4 का स्कोर खड़ा किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications