चेन्नई को चेपॉक में 15 साल पहले हराने वाली दिल्ली की टीम, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी थे Playing 11 का हिस्सा

IPL 2025, CSK vs DC, Delhi Capitals, Chepauk Stadium, Gautam Gambhir, Virender Sehwag
आईपीएल 2010 के दौरान दिल्ली की टीम (Photo Credit_iplt20.com)

Delhi playing 11 last win vs CSK at Chepauk in 2010: आईपीएल के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक नए अंदाज में खेल रही है। इस सीजन दिल्ली फ्रेंचाइजी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। जहां अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रही इस टीम ने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम को उनके ही घर यानी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मात दी। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लगातार तीसरी जीत अपने नाम की।

Ad

दिल्ली के लिए चेपॉक के किले को भेदना असंभव सा नजर आ रहा था। पिछले 15 साल से दिल्ली के लिए चेपॉक में जीतना सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ था। लेकिन आखिरकार इस टीम ने 15 साल के उस तिलिस्म को तोड़ा और जीत हासिल की। इस मैच में चेन्नई को उनके ही घर में दिल्ली ने 6 विकेट से हराया था। 15 साल पहले जब दिल्ली ने चेन्नई को उनके घर में हराया तो ये टीम दिल्ली कैपिटल्स नहीं बल्कि दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से खेलती थी। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं उस वक्त दिल्ली की टीम में कौन-कौन थे प्लेइंग-11 का हिस्सा।

टॉप ऑर्डर- वीरेंद्र सहवाग, डेविड वॉर्नर और तिलकरत्ने दिलशान,

आईपीएल के 2010 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में कुछ खतरनाक बल्लेबाज हुआ करते थे। उस मैच में इस टीम के ओपनर बल्लेबाज के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर थे। तो वहीं नंबर 3 की जिम्मेदारी तिलकरत्ने दिलशान ने संभाली थी। इस मैच में पूरा टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था। जहां सहवाग ने 4 रन बनाए तो वहीं वॉर्नर खाता नहीं खोल सके। दिलशान ने 1 रन बनाया।

मिडिल ऑर्डर- गौतम गंभीर (कप्तान), दिनेश कार्तिक, पॉल कॉलिंगवुड, मिथुन मन्हास

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में कप्तानी का जिम्मा गौतम गंभीर संभाल रहे थे। इसके अलावा टीम के मिडिल बैटिंग ऑर्डर में दिनेश कार्तिक विकेटकीपर के रूप में थे तो साथ ही पॉल कॉलिंगवुड और मिथुन मन्हास थे। इस मैच में कप्तान गंभीर ने 57 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी। तो वहीं कार्तिक ने 13 और मिथुन मन्हास ने नाबाद 25 रन बनाए थे। पॉल कॉलिंगवुड की बल्लेबाजी नहीं आ सकी।

बॉलर्स- अमित मिश्रा, आशिष नेहरा, उमेश यादव, डर्क नैन्स

आईपीएल के 2010 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में गेंदबाजी यूनिट में स्पिन के तौर पर अमित मिश्रा थे। तो वहीं तेज गेंदबाजी में उमेश यादव, आशिष नेहरा और डिर्क नेन्नस थे। इसमें से उस मैच में आशिष नेहरा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे। तो वहीं डिर्क नेन्नस और अमित मिश्रा को 1-1 विकेट मिला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications