Potential replacements of Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं हुई है। अब तक खेले तीन में से दो मैचों में उन्हें हार मिली है और फिलहाल टीम सातवें स्थान पर है। CSK को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार की दोपहर में खेलना है। इस मैच से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम के रेगुलर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ संभवतः चोटिल हैं और उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है। रुतुराज अगर बाहर हुए तो महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि प्लेइंग इलेवन में रुतुराज की जगह कौन लेगा यह बड़ा सवाल है। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो प्लेइंग इलेवन में रुतुराज को रिप्लेस कर सकते हैं।
#3 दीपक हूडा
CSK ने सीजन के पहले दो मैचों में लगातार दीपक हूडा को मौका दिया था लेकिन उनके बल्ले से केवल तीन और चार रन की पारी इन दो मैचों में निकली। लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि रुतुराज की जगह लेने के लिए वह एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। हूडा के पास टॉप ऑर्डर में खेलने का अच्छा अनुभव है। भले ही दो मैचों में उनका बल्ला नहीं चला है लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दिन पर मैच का रुख बदल सकते हैं।
#2 वंश बेदी
21 साल के दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी की काफी बातचीत हो रही है। दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने 185 की स्ट्राइक रेट से 9 मैचों में 200 से अधिक रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक पारी खेली थी जिसमें केवल 41 गेंद में ही उन्होंने 96 रन बना दिए थे। इस पारी में 11 छक्के शामिल थे। ऐसा माना जा रहा है कि CSK ने उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में डेवलप करने के लिए खरीदा है।
फिलहाल तो उनकी जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन रही है लेकिन रुतुराज को रिप्लेस करने के लिए वह बहुत अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। स्पिनर्स पर खास तौर से आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले वंश बीच के ओवरों में अंतर पैदा कर सकते हैं।
#1 डेवन कॉनवे
2023 सीजन में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज कॉनवे प्लेइंग इलेवन में रुतुराज को रिप्लेस करने का सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए प्लेइंग इलेवन से एक विदेशी खिलाड़ी को बाहर करना होगा। जेमी ओवरटन को बाहर करके कॉनवे को लाया जा सकता है। 2023 में कॉनवे ने 16 मैचों में 672 रन बना दिए थे। केवल 23 मैचों में ही वह आईपीएल में 924 रन बना चुके हैं जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं।