Fans Troll RJ Mahvash viral video: इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के साथ खेल रहे युजवेंद्र चहल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। इस साल की शुरुआत में ही युजवेंजद्र चहल ने अपनी एक्स वाइफ को अनफॉलो कर दिया था, और आईपीएल के पहले 20 मार्च को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को कोर्ट की अनुमति मिल गई थी। धनश्री वर्मा संग राहें अलग होते ही चहल एक नए रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आ गए। धनश्री वर्मा से शादी टूटने के बाद चहल को लेकर खबरें हैं कि वह आरजे महवाश को डेट रहे हैं। आरजे महवश भी चहल के लिए खुलेआम सोशल मीडिया पर प्यार लुटा रही हैं और सपोर्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। आरजे महवश को आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। हाल ही में आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद उन्हें चहल के साथ पंजाब किंग्स के टीम बस में एक साथ जाते हुए देखा गया। वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कोड वर्ड के बारे में बात कर रही हैं। फैंस का मानना है कि उनका इशारा युजवेंद्र चहल की तरफ ही है।
आरजे महवश का वायरल वीडियो देख फैन ने कसा तंज
आरजे महवाश ने एक इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल का नाम लिए बना कहा, 'एक बंदा है जो मुझे मैसेज कर कहता है म्याऊं... म्याऊं मैं आपको बहुत पसंद करता हूं। जब हम दोस्तों के साथ हाउस पार्टी करते हैं तो उसके इस वॉयस नोट को सुनकर खूब हंसते हैं। उसका कभी भी म्याऊं करते हुए मैसेज आ जाता है।' हालांकि, महवाश ने इस इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह जरूर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ही हैं। इस वीडियो को देख फैंस आरजे महवश को खरी- खोटी सुना रहे हैं।
एक फैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि जिस तरह से वह कह रही हैं "हम हाउस पार्टी में उनके वीएन सुनते थे" वह युजी चहल के लिए अच्छा नहीं है।
एक अन्य फैन ने धनश्री वर्मा की तारीफ करते हुए लिखा कि धनश्री कैसी भी थी लेकिन उसने कभी चहल को दूसरों के सामने जाहिल नहीं किया।
फैन ने कमेंट कर लिखा चहल भाई की बात हो रही है।