RR vs KKR Dream 11 captain prediction: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही पहले जीत हासिल करने के इरादे से आज मैदान में उतरेंगी। दोनों ही टीमों को उनके सीजन के पहले मैच में हार मिल चुकी है। KKR को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके घर में ही हराया था तो वहीं RR को हैदराबाद में सनराइजर्स के खिलाफ हार मिली थी। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाना है जहां पिच बल्लेबाजी के लिए आसान रहती है। इस मुकाबले में भी 200 से ऊपर का स्कोर बनने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास निगाहें रहने वाली हैं। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें अपनी Dream11 टीम का कप्तान बना कर आप ढेरों पॉइंट्स जीत सकते हैं। #3 अजिंक्य रहाणेपहले मैच में शानदार शतक लगाने वाले KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। टॉप ऑर्डर में खेलने की वजह से रहाणे के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका रहता है। फिलहाल वह जिस लय में चल रहे हैं उसमें उनसे अच्छी पारियों की उम्मीद हमेशा रहती है। गुवाहाटी में अच्छा विकेट मिलने पर रहाणे इसका पूरा फायदा लेने की कोशिश करेंगे। उन्हें Dream11 टीम का कप्तान बना कर आप कुछ अच्छे पॉइंट्स हासिल कर सकते हैं।#2 सुनील नारेनDream11 टीम में हमेशा ऑलराउंडर सबसे अधिक फायदा देते हैं। ऐसे में सुनील नारेन एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकते हैं। KKR के लिए ओपनिंग करने वाले नारेन ने पहले मैच में 40 से अधिक रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी नारेन हमेशा किफायती साबित होते हैं और विकेट भी निकालते हैं। RR के खिलाफ भी नारेन के बल्ले एवं गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है। नारेन अगर पावरप्ले तक भी क्रीज पर टिक जाएंगे तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं। उनके चार ओवर में एक या दो विकेट भी बड़ी आसानी से आ सकता है।#1 ध्रुव जुरेलRR के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इस समय काफी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों टीमों से मिलाकर भी बल्लेबाजी में जुरेल सबसे अच्छे विकल्प दिखाई देते हैं। सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 70 से अधिक रनों की पारी खेली थी। इंट्रा स्क्वाड मैच में उन्होंने एक तूफानी शतक लगाया था। जुरेल मध्यक्रम में खेलते हैं लेकिन इस बार उनके बल्लेबाजी पोजीशन में थोड़ा प्रमोशन देखने को मिला है। अब उनके पास भी अधिक गेंद का सामना करने का मौका रहेगा। जुरेल अपने इस शानदार फॉर्म को लंबा खींचने की कोशिश करेंगे और इस मैच में एक और अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे।