4 बड़े खिलाड़ी जो IPL में KKR और RCB दोनों के लिए खेले, लिस्ट में कई धाकड़ प्लेयर शामिल 

क्रिस गेल भी लिस्ट का हिस्सा हैं (Photo Credit: Getty Images)
क्रिस गेल भी लिस्ट का हिस्सा हैं (Photo Credit: Getty Images)

Players Played for Both KKR-RCB IPL: आईपीएल का इतिहास काफी पुराना है और आज से 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से हर सीजन के बाद इसकी लोकप्रियता में इजाफा होता ही गया है। लीग को पॉपुलर बनाने में कई स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ अनकैप्ड प्लेयर्स का भी हाथ रहा। इस दौरान कुछ टीमों के बीच भी कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी शामिल है। इन दोनों ही टीम की टक्कर आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी।

Ad

केकेआर अब तक तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा चुकी है और इस सीजन गत विजेता के रूप में उतरने को तैयार है। वहीं आरसीबी के हाथ अभी तक खाली है और टीम काफी समय से फाइनल में भी नहीं पहुंची है। ऐसे में इस बार उसकी नजर ना सिर्फ फाइनल में जगह बनाने पर होगी, बल्कि ट्रॉफी भी अपने नाम करना चाहेगी।

अगर बात की जाए आईपीएल में इन दोनों ही टीमों की तरफ से खेल चुके खिलाड़ियों की तो यह लिस्ट काफी लंबी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल में केकेआर और आरसीबी, दोनों ही टीमों की तरफ से खेल चुके हैं।

4. ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैकुलम ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी और पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 158 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली थी। मैकुलम ने कुल 5 सीजन केकेआर के लिए खेले और फिर साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बनने का भी मौका उन्हें मिला।

3. जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस ने आईपीएल में कई सीजन खेले और इस दौरान वह आरसीबी और केकेआर का हिस्सा बने। कैलिस ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत बेंगलुरु की टीम के साथ की थी और तीन सीजन खेले। इसके बाद 2011 से 2014 के बीच चार सीजन तक केकेआर का हिस्सा रहे।

2. क्रिस गेल

आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खौफ पैदा करने वाले कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो केकेआर-आरसीबी दोनों के लिए ही खेलने में कामयब रहे। गेल ने 2009 और 2010 के आईपीएल सीजन में केकेआर का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद, उन्होंने 2011 से 2017 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते नजर आए। आईपीएल 2018 के मेगा ऑक्शन से पहले गेल को रिलीज कर दिया गया था।

1. दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिसमें कोलकता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम भी शुमार है। कार्तिक ने 2018 के सीजन से पहले केकेआर को ज्वाइन किया था और 2021 तक टीम के साथ रहे। इसके बाद 2022 से 2024 तक, वह आरसीबी का हिस्सा बने। अब उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है लेकिन इस बार बतौर मेंटर और बल्लेबाजी कोच टीम के साथ हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications