IND vs ENG टेस्ट सीरीज से धाकड़ गेंदबाज हुआ बाहर, सामने आई बड़ी वजह

Neeraj
New Zealand v England - 3rd Test: Day 3 - Source: Getty
New Zealand v England - 3rd Test: Day 3 - Source: Getty

Olly Stone set to miss Test series against India: आईपीएल 2025 की समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों ही देशों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी क्योंकि इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र भी शुरू हो जाएगा। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज ओली स्टोन सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्टोन ने हाल ही में अपने दाहिने घुटने की सर्जरी कराई है जिससे पूरी तरह रिकवर होने में उन्हें कम से कम 14 सप्ताह का समय लगने वाला है।

Ad

पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के दो मैचों में स्टोन ने सात विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का हिस्सा बनाया गया लेकिन इन दोनों ही दौरों पर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। पिछले महीने नॉटिंघमशायर ने अपना प्री सीजन कैंप अबू धाबी में लगाया था और इसी दौरान स्टोन को घुटने में तकलीफ महसूस हुई थी। इसी हफ्ते उनके कुछ स्कैन कराए गए। इसके बाद यह साफ हो गया कि उन्हें सर्जरी करानी होगी। सफलतापूर्वक सर्जरी हो जाने के बाद अब वह अपनी रिकवरी शुरू करेंगे।

2019 में आयरलैंड के खिलाफ स्टोन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद अगले तीन साल चोट के चलते उनके लिए काफी मुश्किल रहे। लगातार तीन बार स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट ने उन्हें बहुत परेशान किया। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हर बार वापसी करके अपना जज्बा साबित किया। पाकिस्तान दौरे पर चुने जाने के बाद वह अपनी शादी के लिए स्वदेश लौट गए थे। जिस वजह से उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका गंवा दिया। स्टोन की चोट ने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ाई हैं क्योंकि मार्क वुड पहले से ही घुटने की सर्जरी के चलते चार महीने के लिए मैदान से बाहर हैं। टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी लगातार हैमस्ट्रिंग की समस्या से परेशान हैं। ब्राइडन कार्स भी अंगूठे की चोट के चलते लगातार परेशान हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications