IPL 2024: प्लेऑफ से पहले अंग्रेजों ने दिया धोखा! अहम मुकाबलों से पहले इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम का साथ

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने छोड़ा आईपीएल (Photo Courtesy: X)
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है (Photo Courtesy: X)

England Players left: आईपीएल 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वापस स्वदेश जाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इस क्रम में कुछ टीमों ने स्क्वाड में शामिल इंग्लिश खिलाड़ियों के वापस जाने के वीडियो भी साझा किये।

Ad

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है। बोर्ड ने यह फैसला आगामी टी20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से होने वाली टी20 सीरीज को देखते हुए किया है।

कई टीमों को लगेगा झटका

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के जाने से आईपीएल की प्रमुख टीमों को बड़ा झटका लगा है। अब तक आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विल जैक्स और रीस टॉपली, राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के वापस जाने की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन ने भी अपनी चोट के कारण स्वदेश वापस जाने का फैसला किया है। कुछ इंग्लिश खिलाड़ी मौजूदा आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में उनकी भरपाई करना टीमों के लिए आसान नहीं होगा।

Ad

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वतन वापस लौटना उन टीमों के लिए ज्यादा बड़ा झटका होगा, जो अभी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं या फिर आगे जाने में सफल रहेंगी। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी प्रमुख टीमें शामिल हैं। इन टीमों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि केकेआर के स्टार खिलाड़ी फिल सॉल्ट आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे। इस मुकाबले के बाद ही शायद वह वापस लौटेंगे।

Ad

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। यह सीरीज दोनों टीमों की वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूत करने के लिहाज से भी काफी अहम है। ऐसे में इन्हीं तैयारियों की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अपने वतन वापस लौटना पड़ा है।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों के जाने से इन टीमों पर पड़ेगा असर

मोईन अली - चेन्नई सुपर किंग्स

फिल सॉल्ट - कोलकाता नाइट राइडर्स

जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स - पंजाब किंग्स

जोस बटलर- राजस्थान रॉयल्स

विल जैक्स और रीस टॉपली - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications