रब ने बना दी जोड़ी! इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स ने आपस में की शादी, खेल जगत को चौंकाया

Sneha
Amy Jones & Piepa Cleary
एमी जोन्स और पीपा क्लीरी (Photo Credit - Instagram/amyjones313)

Amy Jones & Piepa Cleary Engagement: कहते हैं प्यार की कोई भाषा नहीं होती और यह सभी सीमाओं को पार कर जाता है। इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर एमी जोन्स और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेटर पीपा क्लेरी ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर फैंस को अपने एक होने की खुशखबरी ही है। बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट में ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी कई इंग्लिश खिलाड़ी आपस में शादी कर चुकी हैं। लेकिन एमी जोन्स ने दूसरे देश की महिला क्रिकेटर से शादी करके अपने फैंस को चौंका दिया है।

Ad

एक-दूसरे के हुए एमी जोन्स-पिएपा क्लेरी

Ad

इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स और पीपा क्लेरी ने को एक समारोह में एक-दूसरे को सगाई की अंगूठियां पहनाईं। जोन्स ने इंस्टाग्राम पर क्लेरी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमेशा के लिए चीयर्स। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ने अपनी सगाई का जश्न मनाने के लिए शैंपेन से भरे गिलास पकड़े हुए हैं। यह जोड़ा काफी समय से डेटिंग कर रहे थे।

कौन हैं ये दोनों क्रिकेटर?

31 साल की जोन्स का जन्म 13 जून 1993 को वेस्ट मिडलैंड्स में हुआ था। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और तब से वह महिला टेस्ट और वनडे टीम में नियमित रूप से शामिल हैं। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट और 91 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 116 और वनडे में 1951 रन बनाए हैं। क्लीरी का जन्म 17 जुलाई 1996 को हुआ था और वह जोन्स से 3 साल छोटी हैं। क्लेरी ने स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया महिला जैसी टीमों के लिए खेला है, लेकिन उन्हें अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। जोन्स पहली बार पीपा क्लीरी से तब मिली जब वे महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल रही थीं।

इससे पहले इंग्लैंड की नताली साइवर और कैथरीन ब्रंट की शादी भी काफी चर्चाओं में रही थी। उनसे पहले न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट और ली ताहुहू के साथ साउथ अफ्रीका की मारिजैन कप और डेन वैन नीकेर भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शट, ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर और ऑलराउंडर जीस जोनासेन और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रचेल हेंस भी उस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने लड़कियों से शादी की है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications