बल्लेबाज से हुई बड़ी गलती, खास तरह के बैट का किया इस्तेमाल; टीम ने गंवाए 12 अंक 

essex suffered 12 point deduction after feroze khushi played with oversized bat county cricket championship
एसेक्स को अंक गंवाकर खामियाजा भुगतना पड़ा (Photo Credit: X/@EssexCricket)

Oversized Bat Costs 12 Point To Essex: पुराने समय से लेकर वर्तमान तक क्रिकेट नियमों में कई बड़े बदलाव देखे गए हैं। साथ ही इन नियमों का ठीक तरीके से पालन हो, इसके लिए अनुशासन समितियों का भी गठन किया गया है। हालांकि, इस दौरान इंग्लैंड से सामने आए एक मामले ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल, बल्लेबाज की एक गलती की सजा पूरी टीम को भुगतनी पड़ी है। इस गलती के मद्देनजर बड़ा एक्शन भी लिया गया है, जिसके चलते टूर्नामेंट की अंक तालिका में टीम को भारी नुकसान भी हुआ।

Ad

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप के बारे में, जिसमें एसेक्स के बल्लेबाज फिरोज खुशी के बल्ले का वजन और माप मानक से अधिक पाए जाने पर टीम के 12 अंक काट लिए गए हैं। बता दें कि मौजूदा काउंटी सीजन के अपने पहले मैच में नॉटिंघमशायर के खिलाफ 254 से शानदार जीत हासिल करने के बाद एसेक्स ने अपने खाते में कुल 20 अंक जोड़े थे। इस मुकाबले की दोनों पारियों में फिरोज खुशी ने क्रमशः 18 और 32 रन बनाए थे। हालांकि, फिरोज का बैट मानक के अनुरुप ना पाए जाने पर क्रिकेट अनुशासन समिति द्वारा टीम पर पेनल्टी लगाई गई। एसेक्स क्लब ने एक बयान जारी करते हुए कहा,

हमें इस पर बेहद पछतावा है। हालांकि, मामले से संबंधित अपील पर आए फैसले और प्रतिबंधों से निराश होने के बावजूद हम क्रिकेट अनुशासन समिति के आरोपों को स्वीकार करते हैं। हमारा एसेक्स क्लाब खेल की अखंडता बनाए रखने और सभी नियमों का ठीक तरीके से पालन करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
Ad

भविष्य में दोबारा ऐसी गलती करने पर होगी अधिक सख्त कार्रवाई

इस दौरान अनुशासन समिति के पैनल ने एसेक्स के 12 अंक काटने के साथ ही भविष्य को लेकर चेतावनी भी जारी की है। पैनल ने कहा है कि अगर आगामी दो साल में टीम का कोई भी खिलाड़ी दोबारा नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस दशा में टीम के मौजूदा में से आधे अंक काट लिए जाएंगे। इस दौरान मानक से अधिक बड़े बल्ले का इस्तेमाल करने को लेकर फिरोज ने बताया था कि उन्होंने यह जानबूझकर नहीं किया है और यह बल्ला बनाने वाली कंपनी की गलती है, जिस पर उन्होंने पूरी तरह भरोसा किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications