गुजरात टाइटंस के खिलाफ मयंक अग्रवाल के बल्ले से रनों की उम्मीद जताते हुए पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

मयंक अग्रवाल शुरुआती तीन मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं
मयंक अग्रवाल शुरुआती तीन मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बल्ले के साथ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज शाम ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा।

Ad

मयंक ने सीजन एक पहले मैच में 30 से अधिक रन बनाये थे लेकिन अगले दो मैचों में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले। गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी पंजाब के कप्तान के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

हालाँकि चोपड़ा का मानना है कि मयंक को शमी के खिलाफ दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों ने पहले एक ही टीम के लिए खेला है। अपने यूट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, चोपड़ा ने मयंक अग्रवाल को लेकर कहा,

मयंक अग्रवाल ने रन नहीं बनाए हैं। वह एक पारी में उमेश यादव द्वारा और दूसरी में मुकेश चौधरी द्वारा आउट किए गए। उनकी एक ही पारी ठीक रही है, इसलिए यह समय है कि वह रन बनाए। उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ एक ही टीम के लिए लम्बे समय तक खेला है इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह रन बनाएंगे।
youtube-cover
Ad

मयंक के जोड़ीदार शिखर धवन भी अभी तक अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालाँकि गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी विभाग में शामिल गेंदबाजों के खिलाफ उनके आंकड़े अच्छे हैं। इसीलिए दिग्गज कमेंटेटर को उम्मीद है कि धवन आज अच्छा कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

अगर आप इन सभी गेंदबाजों के साथ शिखर धवन के आमने-सामने के मुकाबले को देखें, तो आंकड़े अच्छे हैं। वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। इसलिए यह मुकाबला अहम होने जा रहा है।

आपको बेयरस्टो को खिलाना होगा - आकाश चोपड़ा

Ad

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो मौजूदा सीजन के शुरूआती मैचों में नहीं थे और उनकी जगह पर पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे को मौका दिया, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की है। भानुका ने 3 मैचों में 230 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाये हैं। हालाँकि अब बेयरस्टो आ चुके हैं और उन्हें शामिल करने के लिए राजपक्षे की जगह खतरे में पड़ सकती है।

आकाश चोपड़ा का मानना है कि श्रीलंकाई बल्लेबाज को बाहर कर बेयरस्टो को शामिल करना चाहिए। उन्होंने तर्क देते हुए कहा,

बेयरस्टो उपलब्ध हैं और मुझे लगता है कि वह खेलेंगे। भानुका राजपक्षे ने अब तक जो कुछ भी किया, उसने अच्छा किया, लेकिन आप अब कहीं और देखना चाहेंगे। जब आपके पास बेयरस्टो हो तो आपको उन्हें खिलाने की जरूरत है क्योंकि वह एक गेम-चेंजर हैं। वह जिस दिन चल गए, वह 70-80 या शतक भी बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications