आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 45वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच खेला गया जो कि सिर्फ 19.2 ओवरों का ही हो पाया और बारिश का खलल पड़ने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। हालाँकि, इस मुकाबले में एक बार फिर फैंस को LSG के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का गुस्से वाला रिएक्शन देखने को मिला। गंभीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल, बारिश के चलते मैच रद्द होने के बाद गंभीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैंस उन्हें देखकर 'कोहली-कोहली' चिल्ला रहे हैं। यह वाकया तब हुआ जब पूर्व भारतीय बल्लेबाज गंभीर ड्रेसिंग रूम की सीढ़िया चढ़ रहे थे। उस वक्त स्टैंड में मौजूद कुछ फैंस ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाने लगे। यह सुनकर गंभीर गुस्से से आग-बबूला होकर थोड़ी देर तक खड़े होकर फैंस को घूरने लगते हैं। गंभीर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखें यह वीडियो:ESCN 18 🤙@EddyTweetzBroThis is brutal ragging from the crowd. #LSGvsCSK #ViratKohli #GautamGambhir3160916This is brutal ragging from the crowd. 😂 #LSGvsCSK #ViratKohli #GautamGambhir https://t.co/q13QRBdKDSबता दें कि 'कोहली-कोहली' के नारे सुनने के बाद गंभीर इस वजह से गुस्से में नजर आये, क्योंकि 1 मई को LSG vs RCB मैच के दौरान दोनों में जोरदार बहस देखने को मिली थी। इस मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को उन्हीं के घर में 18 रनों से पराजित किया था।मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए मैदान पर पहुंचे, तो विराट कोहली (Virat Kohli) की सबसे पहले नवीन उल हक से भिड़ंत हुई और फिर काइल मेयर्स पूर्व आरसीबी कप्तान से बहस करते नजर आये। इसके बाद कोहली और गंभीर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच गर्मागर्मी इतनी बढ़ गई थी कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा था।