"मयंक यादव द यूपी एक्सप्रेस" - LSG के नए तेज गेंदबाज की रफ़्तार के कायल हुए फैंस, प्रतिक्रियाओं की आई आंधी

पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक यादव ने 3 विकेट हासिल किये (PC: IPL)
पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक यादव ने 3 विकेट हासिल किये (PC: IPL)

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 11वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) को 21 रनों से धूल चटाई। इसी के साथ लखनऊ की टीम ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 199/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली पंजाब की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई।

Ad

लखनऊ की ओर से इस जीत में युवा गेंदबाज मयंक यादव ने अहम भूमिका अदा की। उन्होंने अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदों से सभी को चौंका दिया। मयंक ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 27 रन खर्च करके 3 विकेट अपने नाम किये। मयंक की शानदार गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

मयंक यादव की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

Ad

(मयंक यादव द यूपी एक्सप्रेस।)

Ad

(मुझे उम्मीद है कि मयंक यादव को उचित देखभाल और मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वह धूल में छिपा हीरा है और उसे तराशने की जरूरत है, हमारे सामने दोबारा उमरान मलिक 2.0 वाली स्थिति नहीं आ सकती।)

Ad

(भारतीय क्रिकेट के नए सुपरस्टार मयंक यादव आपका स्वागत है।)

Ad

(वह बहुत ही खास प्रतिभा लगे और जैसा कि कहा जाता है नाम याद रखें “मयंक यादव।")

Ad

(मयंक यादव ने पंजाब की नाव डूबा दी।)

Ad

(फास्ट एंड फ्यूरियस मयंक यादव।)

Ad

(वाह, अभी-अभी मयंक यादव का आईपीएल डेब्यू देखा और मैं दंग रह गया। 155.8 किमी प्रति घंटे की गति से धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने अपनी प्रचंड गति से विपक्षी टीम को परेशान कर दिया और पंजाब किंग्स के 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। मात्र 21 साल की उम्र में प्रतिभा का रोमांचक प्रदर्शन। यदि वह फिट रहते हैं तो वह काफी आगे जायेंगे।)

Ad

(मयंक यादव का डेब्यू मैच में ऐतिहासिक स्पेल।)

Ad

(मयंक यादव हर मामले में उमरान मलिक से मीलों बेहतर हैं। लाइन-लेंथ, पेस वो भी कंट्रोल के साथ।)

(मयंक यादव, क्या डेब्यू है। 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications