भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि बुमराह आईपीएल तक फिट हो जाएंगे और उसमें खेल सकते हैं। इससे फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि बुमराह को जब भारत की तरफ से खेलना होता है तब वो अनफिट हो जाते हैं और आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट रहते हैं।जसप्रीत बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेले लेकिन वह अनफिट नजर आये और इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली है।जसप्रीत बुमराह को लेकर फैंस ने ट्विटर पर दी मजेदार प्रतिक्रियाएंहालांकि अब कयास लगाये जा रहे हैं कि जसप्रीत बुमराह आगामी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसको लेकर ट्विटर पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा?supremo.@classicalViratWhen BCCI wants to play Bumrah for India J Bumrah - twitter.com/CricCrazyJohns…Johns.@CricCrazyJohnsIndia is unlikely to rush Bumrah for the ODI vs Australia as there is WTC final & World Cup. (Source - PTI)30119India is unlikely to rush Bumrah for the ODI vs Australia as there is WTC final & World Cup. (Source - PTI)When BCCI wants to play Bumrah for India J Bumrah - twitter.com/CricCrazyJohns… https://t.co/Q5MuhGYsErAnuj Nitin Prabhu 🏏@APTalksCricket"Bumrah stays fit only for IPL""Ashwin picks wickets only on turning tracks""Rohit runs away from overseas tours""Siraj is just lucky to get white-ball wickets"My reaction from now on:50431"Bumrah stays fit only for IPL""Ashwin picks wickets only on turning tracks""Rohit runs away from overseas tours""Siraj is just lucky to get white-ball wickets"My reaction from now on: https://t.co/BdHz2CjIU2Ajith Kumar@Ajith_Kumar666POV : important series/ ICC tournaments exist for Indian cricket teamBumrah :34258POV : important series/ ICC tournaments exist for Indian cricket teamBumrah : https://t.co/oxRiwIcVTjShreyam Sharma@yourstartupman#BCCI to bumrah!15#BCCI to bumrah! https://t.co/XMB6gKWueINot Daniel Alexander@_UnrealDanielBreaking:Jasprit Bumrah unlikely to be risked for WC 2023 as team management wants him to be fit for the 2027 WC. (Source - BCCI)68039Breaking:Jasprit Bumrah unlikely to be risked for WC 2023 as team management wants him to be fit for the 2027 WC. (Source - BCCI)sri@sri_verizon#bumrah just before IPL starts :55848#bumrah just before IPL starts :https://t.co/l6l8umPYyIHariharan Durairaj 🦁🐿️@hariharan_draj@CricCrazyJohns Bumrah before IPL18416@CricCrazyJohns Bumrah before IPL https://t.co/uspLYL0FNEAtal Bharat@AshvinBaldania@RVCJ_FB Bumrah in 1st match of IPL561@RVCJ_FB Bumrah in 1st match of IPL https://t.co/jBfMsLkm8Cआपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि बुमराह को पहले भारतीय टीम की तरफ से खेलने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में कहा,आप भारतीय खिलाड़ी पहले और उसके बाद आप फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल सकते हैं। यदि बुमराह को कोई परेशानी महसूस होती है तो बीसीसीआई को आगे आकर बात करनी होगी और फ्रेंचाइजी को बताना होगा कि हम उन्हें रिलीज नहीं करने जा रहे हैं। अगर वह जोफ्रा आर्चर के साथ सात मैच नहीं खेलेंगे तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी। अगर वह फिट हैं, तो उन्हें जाकर ईरानी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए।