भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल (IPL 2023) के आगामी सीजन के लिए अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जुड़ गए हैं। बीते शुक्रवार को अश्विन टीम के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे और शाम को वो अभ्यास करने के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम गए। जहाँ फैंस ने उन्हें देखकर इमरान हाशमी की फिल्म का एक बेहद फेमस गाना गाया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।दरअसल, इस वीडियो में रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस के बाद लौटते दिख रहे हैं, जिसके बाद फैंस बॉलीवुड सांग 'झलक दिखला जा' गाकर अश्विन को बुलाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अश्विन फैंस से कल आने की बात कहते हैं, मगर फैंस लगातार गाते हुए उन्हें बुलाते रहते हैं। अश्विन जब इस वीडियो में कैमरे के पास आते हैं तो सभी से कहते हैं कि इन सबको मैं लेकर आया हूं। वाह कमाल है यार।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postइस पोस्ट पर फैंस भी अपने-अपने मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ये राजस्थान वालों का प्यार है अन्ना।गौरतलब है कि शुक्रवार को जब अश्विन होटल पहुंचे तब फ्रेंचाइजी ने बेहद शानदार तरीके से उनका वेलकम किया था, जिसमें 'अश्विन अन्ना' ने धांसू एंट्री के साथ टीम को ज्वाइन किया। आईपीएल के 13 सीजन खेल चुके हैं आर. अश्विन36 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के दूसरे सीजन में इस मेगा लीग का हिस्सा बने थे और अब तक 13 सत्र खेल चुके हैं। इस दौरान अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं। आईपीएल 2023 में दाएं हाथ का ऑलराउंडर एक बार फिर से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करता नजर आएगा।