चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पांचवीं बार आईपीएल (IPL) का टाइटल जीतने को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएसके के इस अचीवमेंट की काफी तारीफ की है। गौतम गंभीर ने कहा कि आईपीएल में एक ट्रॉफी ही जीतना काफी मुश्किल का काम होता है और सीएसके ने तो पांच टाइटल अपने नाम कर लिए हैं जो अविश्वसनीय है।एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।आईपीएल में अभी तक दो ही टीमों ने पांच-पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। पहली टीम मुंबई इंडियंस है और दूसरी टीम अब चेन्नई सुपर किंग्स बन गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का भी रिकॉर्ड है।गौतम गंभीर ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की बधाईवहीं गौतम गंभीर सीएसके की इस सफलता से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा "चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की बधाई। एक टाइटल जीतना ही काफी मुश्किल होता है और पांच टाइटल जीतना काफी अविश्वसनीय है।"Gautam Gambhir@GautamGambhirCongratulations CSK! Winning 1 title is difficult, winning 5 is unbelievable! #IPL2023776627981Congratulations CSK! Winning 1 title is difficult, winning 5 is unbelievable! #IPL2023आपको बता दें कि गौतम गंभीर के मेंटरशिप वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि प्लेऑफ में आकर उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था।