गौतम गंभीर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है। संजू सैमसन की आईपीएल में बेहतरीन पारी के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी। इसके बाद गौतम गंभीर ने शशि थरूर से कहा कि उन्हें कोई अगला बनने की जरूरत नहीं बल्कि वह संजू रहेंगे। गौतम गंभीर ने शशि थरूर के ट्वीट का जवाब दिया। शशि थरूर ने संजू सैमसन को अगला धोनी करार दिया था।शशि थरूर ने कहा कि मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूँ और वह 14 साल के थे तब उन्हें कहा था कि वह एक दिन अगले महेंद्र सिंह धोनी होंगे। वह दिन यहाँ है। आईपीएल में इन दो पारियों के बाद आप जानते हैं कि एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी आ गया है। यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: अंतिम 2 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजगौतम गंभीर ने दिया जवाबसंजू सैमसन को कोई अगला बनने की जरूरत नहीं है। वह भारतीय क्रिकेट के संजू सैमसन रहेंगे। शशि थरूर के ट्वीट को कोट करते हुए गौतम गंभीर ने यह बात लिखी है। शशि थरूर की बात का श्रीसंत ने भी जवाब दिया और कहा कि वह अगले धोनी नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं। उन्हें 2015 से रेगुलर खेलना चाहिए था। कृपया उनकी तुलना न करें, उन्हें मौका मिलेगा तो देश के एक दिन ऐसे खेलेंगे। It’s weird that the only playing eleven Sanju Samson doesn’t find a place is that of India, rest almost everyone is ready for him with open arms @rajasthanroyals @IPL @BCCI— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 22, 2020गौरतलब है कि संजू सैमसन ने पिछले दो आईपीएल में दो अर्धशतक जड़े हैं और राजस्थान रॉयल्स की जीत में अपना अहम योगदान दिया है। संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अद्भुत क्लास दिखाई है। राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शारजाह में खेलते हुए 224 रन का लक्ष्य हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले दो मैचों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों मैचों में जीत हासिल कर राजस्थान रॉयल्स ने इस आईपीएल में अपनी दावेदारी प्रकट की है।He is not next Dhoni .,he is @IamSanjuSamson the one and only.he should have been playing from 2015 regularly in all formats.pls don’t compare him,if he had given right opportunities then ,he would have been playing like this for india and would have won world cups ..but— Sreesanth (@sreesanth36) September 28, 2020संजू सैमसन ने पहले भी आईपीएल में पहले भी बेहतर खेल दिखाया है। उनके नाम आईपीएल में शतक भी है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए भी संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोलता था। विकेट के पीछे भी उनका काम बेहतरीन है।