Glen Maxwell allround show in PBKS win: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए काफी मजबूत टीम तैयार की है और इसका टेस्ट लेने के लिए इंट्रा स्क्वाड मैच लगातार खेले जा रहे हैं। चंडीगढ़ के पीसीए स्टेडियम में शुक्रवार की रात को भी एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेला गया जिसमें ग्लेन मैक्सवेल का ऑलराउंड शो देखने को मिला। इस मैच में मैक्सवेल ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। PBKS A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का स्कोर बनाया था। हालांकि इसमें किसी भी बल्लेबाज का अर्धशतक शामिल नहीं था। जवाब में B टीम एक शानदार अर्धशतक के बावजूद 182 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने अपना आतिशी रूप दिखाया और केवल 20 गेंद में ही 40 रन बना दिए। उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने भी 47 रनों का अहम योगदान दिया और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। युवा ओपनर प्रियांश आर्य ने एक बार फिर प्रभावित किया और 12 गेंद में 28 रन बनाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। मुंबई के युवा ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे ने भी 23 रनों का योगदान दिया। अंत में पायला अविनाश ने केवल 16 गेंद में 38 रन ठोंकते हुए अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया।
अविनाश की पारी में कुछ बेहतरीन शॉट्स शामिल रहे थे। गेंदबाजी में जेवियर बार्लेट को सबसे अधिक दो विकेट मिले। युजवेंद्र चहल, मार्को जेनसेन और लॉकी फर्ग्यूसन को केवल एक-एक विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए B टीम को और ऐरन हार्डी ने 28 गेंद में 53 बनाकर एक बेहतरीन आधार दिया लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। अंत में मार्को जेनसेन ने 22 गेंद में 30 रनों का योगदान दिया और अपनी टीम के लिए थोड़ा संघर्ष दिखाया। ग्लेन मैक्सवेल ने गेंदबाजी में दो विकेट अपने नाम किया उनके अलावा विजय कुमार और कुलदीप सेन को भी दो-दो विकेट मिले तो वहीं अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बराड़ ने एक-एक विकेट चटकाए। कुल मिलाकर ये मैच मैक्सवेल के नाम रहा।