Glenn Maxwell fined by BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ग्लेन मैक्सवेल का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मंगलवार की रात को खेले गए मैच में भी मैक्सवेल का बल्ला नहीं चल पाया और वह केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी जिसके लिए बीसीसीआई ने उन पर तगड़ा जुर्माना ठोका है। मैक्सवेल को आईपीएल के लेवल वन अपराध का दोषी पाया गया है और उनके ऊपर जुर्माना लगाने के साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है।
आईपीएल द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक ग्लेन मैक्सवेल को लेवल वन के अपराध का दोषी पाया गया है। इसमें आमतौर पर वह अपराध आते हैं जिसमें खिलाड़ी बिना वजह के गुस्सा दिखाएं या फिर मैदान और खेल से संबंधित चीजों पर अपनी भड़ास निकालें। मैक्सवेल को पहली बार इस सीजन दोषी पाया गया है। इस वजह से उनके ऊपर मैच फीस का केवल 25% जुर्माना लगा है। मैक्सवेल ने मैच के दौरान किया क्या था यह तो साफ नहीं हो सका है लेकिन इस बात की उम्मीद है कि उन्होंने किसी फैसले से नाखुश होकर अपना गुस्सा मैदान पर दिखाया होगा।
मैक्सवेल को पंजाब ने नीलामी में खरीदा था और दोबारा अपनी टीम में वापसी कराई थी। हालांकि, पहले चार मैचों में उन्होंने निराश किया है। मैक्सवेल के बल्ले से चार मैचों में केवल 31 रन निकले हैं जिसमें से 30 तो उन्होंने एक ही पारी में बना दिए थे। टीम को उनसे सीनियर बल्लेबाज के रूप में काफी उम्मीदें हैं लेकिन वह हर बार अपना विकेट फेंकने की नई तरकीब खोज लेते हैं। मैक्सवेल ने गेंद से जरूर अच्छा काम किया है। मैक्सवेल इस सीजन अब तक तीन विकेट ले चुके हैं। चार मैचों में उन्होंने आठ ओवर की गेंदबाजी की है और उनकी इकॉनमी 8.13 की रहृी है। मैक्सवेल का गेंद से ये प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है और साथ ही उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी रही है। पंजाब अभी उनको लेकर अधिक चिंतित नहीं होगी, लेकिन उन्हें मैक्सवेल के बल्ले से रन की जरूरत होगी।