ग्लोबल सुपर टी20 लीग का शेड्यूल जारी, जानें कब से शुरू होगा रोमांच

कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स (Photo Credit_X/@windiescricket)
कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स (Photo Credit_X/@windiescricket)

Global Super League T20 Tournament Schedule: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बैनर तले होने वाली वर्ल्ड वाइड टी20 टूर्नामेंट ग्लोबल सुपर लीग टी20 के पहले सीजन का शेड्यूल सामने आ गया है। इस टी20 लीग की शुरुआत इसी महीने 26 नवंबर से होने जा रही है। 5 टीमों के बीच होने वाली इस टी20 लीग का फाइनल मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा। ये सभी मैच कैरेबियाई आईलैंड गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जाएंगे।

Ad

दुनियाभर में अलग-अलग देशों की होने वाली टी20 लीग से जुड़ी 5 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। जिसमें वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से एक-एक टीम हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों के बीच आपस में 4-4 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके बाद टॉप-2 टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी। इस तरह से टूर्नामेंट में कुल 11 मैच होंगे।

ग्लोबल सुपर लीग टी20 में होंगी 5 टीमें शामिल

लीग में शामिल होने वाली टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज के कैरेबियन प्रीमियर लीग से गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम होगी, तो वहीं पाकिस्तान के लीग पाकिस्तान सुपर लीग की लाहौर कलंदर्स की टीम शामिल है, वहीं बात बांग्लादेश प्रीमियर लीग की रंगपुर राइडर्स व इंग्लैंड की नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट की टीम हैंपशायर हॉक्स की टीम हिस्सा लेगी। इसके अलावा एक टीम ऑस्ट्रेलिया की भी है, वहां विक्टोरिया की टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी।

Ad

इस टूर्नामेंट का ये पहली बार आयोजन हो रहा है, लेकिन ग्लोबल सुपर लीग के आयोजन कर्ता ने बताया कि वो हर साल इस लीग का आयोजन करेंगे और इसमें वर्ल्ड की बेस्ट टी20 टीमों को आमंत्रित करेंगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन कैसा रोमांच पैदा करता है?

ग्लोबल सुपर लीग टी20 का शेड्यूल

26 नवंबर: गयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम लाहौर कलंदर्स

27 नवंबर: हैंपशायर हॉक्स बनाम रंगपुर राइडर्स

29 नवंबर: गयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम विक्टोरिया

30 नवंबर: हैंपशायर हॉक्स बनाम लाहौर कलंदर्स

1 दिसंबर: रंगपुर राइडर्स बनाम विक्टोरिया

1 दिसंबर: गयाना अमेजन वॉरियर्स वर्सेज हैंपशायर हॉक्स

3 दिसंबर: विक्टोरिया बनाम लाहौर कलंदर्स

4 दिसंबर: गयाना अमेजन वॉरियर्स वर्सेज रंगपुर राइडर्स

5 दिसंबर: लाहौर कलंदर्स बनाम रंगपुर राइडर्स

6 दिसंबर: हैंपशायर हॉक्स बनाम विक्टोरिया

1 दिसंबर: फाइनल ( ग्रुप चरण की टॉप-2 टीम)

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications