GT vs CSK: साई सुदर्शन ने 1000 रन बनाकर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ के बड़े रिकॉर्ड की उड़ाई धज्जियां

साई सुदर्शन ने आईपीएल इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम (photos: BCCI)
साई सुदर्शन ने आईपीएल इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम (photos: BCCI)

Sai Sudharsan fastest Indian to complete 1000 runs: आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उनकी टीम के लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सीएसके के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस बीच सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर में 1000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले लीग में सबसे तेज भारतीय बने।

Ad

इस मुकाबले से पहले साई सुदर्शन को आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए 69 रन ही चाहिए थे, जो उन्होंने आसानी से पूरे कर लिए। सुदर्शन अब आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी 25वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रुप से सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 31-31 पारियों में आईपीएल में अपने-अपने 1000 रन पूरे किये थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा का नाम है। उन्होंने आईपीएल में एक हजार रन पूरे करने के लिए 33 पारियों का सहारा लिया था।

Ad

आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले साई सुदर्शन संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बने

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने के मामले में साई सुदर्शन संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा मैथ्यू हेडन ने भी 25 पारियों में इस कारनामे को किया था। आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम दर्ज है। उन्होंने सिर्फ 21 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं लेंडल सिमंस ने 23 पारियों में ऐसा किया था।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। उन्हें टूर्नामेंट के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा। यही वजह है कि गुजरात की टीम इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। सुदर्शन ने सीएसके के विरुद्ध बेहतरीन शतक लगाया और 51 गेंदों में 103 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications