IPL 2025 Dream11 Tips: IPL 2025 के 35वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के खिलाफ अहमदाबाद में होगा। गुजरात टाइटंस ने अभी तक 6 मैच में चार जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मैच में 5 जीत हासिल की है और अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं।गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अभी तक आईपीएल में 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली की टीम 3-2 से आगे है। आईपीएल 2024 में दोनों टीम के बीच खेले गए दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में दिल्ली अपनी टॉप की जगह को कायम रखने उतरेगी, वहीं गुजरात टाइटंस की टीम फिर से जीत की राह पर लौटना चाहेगी।GT vs DC के बीच IPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XIGujarat Titansशुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख़ खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, शेरफेन रदरफोर्ड (इम्पैक्ट प्लेयर)Delhi Capitalsअक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, मिचेल स्टार्क, आशुतोष शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)मैच डिटेलमैच - Gujarat Titans vs Delhi Capitals, IPL 2025तारीख - 19 अप्रैल 2025, 3.30 PM ISTस्थान - Narendra Modi Stadium, Ahmedabadपिच रिपोर्टअहमदाबाद में पिच से शुरुआत में तेज़ गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों के लिए यह काफी सही रहेगी। यहाँ भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है और टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है। दिन का मैच देखते हुए दोनों टीम को 180 के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।GT vs DC के बीच IPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादवकप्तान - साई सुदर्शन, उपकप्तान - केएल राहुलDream11 Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, केएल राहुल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, विप्रज निगम, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादवकप्तान - शुभमन गिल, उपकप्तान - अक्षर पटेल