IPL 2025 के बीच गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, धाकड़ ऑलराउंडर शेष मैचों से हुआ बाहर

Neeraj
2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty

Glenn Phillips ruled out of IPL 2025: शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस को IPL 2025 के बीच एक बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। फिलिप्स को इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और बिना कोई मैच खेले ही उन्हें बाहर होना पड़ा है। GT ने बयान जारी करके बताया है कि चोट के कारण उन्हें वापस जाना पड़ा है। फिलिप्स को चोट सनराइजर्स हैदराबाद से खिलाफ खेले गए अवे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए लगी थी। वह उस मैच में सब्सटीट्यूट के तौर पर फील्डिंग करने मैदान में उतरे थे।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले फिलिप्स को नीलामी में GT ने दो करोड़ रूपये में खरीदा था। हालांकि, एक भी मैच में उनका इस्तेमाल नहीं किया गया। अधिकतर मैचों में GT ने मुश्किल से तीन विदेशी खिलाड़ियों का ही इस्तेमाल किया। हालांकि, फील्डर के तौर पर अक्सर फिलिप्स को मैदान में देखा जाता था। SRH के खिलाफ प्वाइंट पर फील्डिंग करते हुए डाइव लगाने पर उन्हें चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें सहारा देकर मैदान से बाहर ले जाया गया था।

Ad

नीलामी के बाद GT के पास कुल सात विदेशी खिलाड़ी थे, लेकिन वर्तमान समय में उनके पास केवल पांच ही विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। कैगिसो रबाडा निजी कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। उन्होंने GT के लिए सीजन के पहले दो मैच खेले थे और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका चले गए थे। वह किस कारण से वापस गए और कब तक लौटेंगे इसको लेकर कुछ भी साफ तौर पर पता नहीं चल सका है। उनके बिना टीम तीन मैच खेल चुकी हैं। फिलहाल उनके पास जोस बटलर, शरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्जी और करीम जनत के रूप में पांच विदेशी खिलाड़ी हैं।

फिलिप्स की जगह कोई रिप्लेसमेंट फ्रेंचाइजी साइन करेगी या नहीं फिलहाल ये साफ नहीं है। रबाडा जब तक नहीं लौटते हैं पांच विदेशी खिलाड़ियों से ही टीम को काम चलाना होगा। कोएत्जी और जनत को अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, बटलर, राशिद और रदरफोर्ड ने सभी मैच खेले हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications