Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के 39वें मैच में घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी हार झेलनी पड़ी और गुजरात टाइटंस ने 39 रनों से मैच अपने नाम किया। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 198/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम पूरे ओवर खेलकर 159/8 का ही स्कोर बना पाई।
गुजरात टाइटंस के टॉप ऑर्डर ने फिर किया कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत एक बार फिर कमाल की रही। साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखा और अपनी टीम को पावरप्ले में कोई भी झटका नहीं लगने दिया। इस जोड़ी ने आगे भी केकेआर के गेंदबाजों की परेशानी बढ़ाए रखी और फिर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और 13वें ओवर में 114 के स्कोर पर आउट हुए। गिल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जीटी के कप्तान ने 55 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली, जिसमें दस चौके और तीन छक्के शामिल रहे। जोस बटलर ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की और उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। राहुल तेवतिया अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि शाहरुख़ खान ने 5 गेंदों में नाबाद रहते हुए 11 रन बनाए। केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट हाथ लगा।
अजिंक्य रहाणे के अलावा KKR के अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 1 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनके जोड़ीदार सुनील नरेन भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और 13 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वेंकटेश अय्यर फिर फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से 14 रन आए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर कुछ बेहतरीन शॉट खेले लेकिन वह भी 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए। आंद्रे रसेल ने 15 गेंदों में 21 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 26 रन बनाए लेकिन केकेआर को हार से नहीं रोक पाए। गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके।