क्या आपने कभी ये सुना या देखा है कि किसी क्रिकेटर का फ्लाइट से कोई सामान चोरी हो गया हो। चौंकिए मत, हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का बल्ला चोरी हो गया है और इस बात की जानकारी उन्होने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्विट करके दी। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह 6 मार्च को मुंबई से कोयम्बटूर जा रहे थे तभी उनका बल्ला प्लेन से ही चोरी हो गया। इसके बात की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्विट किया है जिसके बाद एयरलाइंस कंपनी ने उनसे माफी भी मांगी है।ये भी पढ़ें: ICC Women's T20 World Cup 2020- हार के बाद रो पड़ीं शैफाली वर्मा, फोटो हो रही है वायरल Yesterday I Travelled from Mumbai to Coimbatore by @IndiGo6E flight number 6E 6313 indigo airlines and I find a bat is missing from my kit bag!! I want action to be taken to find who this culprit is..going into someone’s belongings and taking any item is THEFT..Plz help @CISFHQrs— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 7, 2020इस फ्लाइट का है मामलाहरभजन सिंह ने अपने बैट की चोरी होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा मैंने इंडिगो 6ई की फ्लाइट संख्या 6E 6313 से मुंबई से कोयंबटूर की यात्रा की। मुझे लगता है कि मेरे किट बैग से एक बल्ला गायब है। मैं चाहता हूं कि यह पता लगाने के लिए कार्रवाई की जाए कि यह अपराधी कौन है। किसी का सामान लेना चोरी है। प्लीज मदद करें। Sorry to know about this, Mr. Singh. Let us get this checked immediately and connect with you. ~Snigdha— IndiGo (@IndiGo6E) March 7, 2020एयरनाइन ने मांगी माफीवहीं इंडिगो एयरलाइन ने बिना समय गंवाए हरभजन सिंह से माफी मांगी और उन्हें भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही उनका बल्ला खोज लेंगे। इंडिगो एयरलाइन ने ट्विट कर लिखा हमें खेद है। हमें इसकी जांच करने दें और हम बहुत जल्द आप से संपर्क करेंगे। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आने वाले दिनों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के 13वें संस्करण में धोनी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। टीम इंडिया का यह पूर्व खिलाड़ी उन चंद खिला़ड़ियों में शामिल हैं जिसे फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था। हरभजन सिंह ने आईपीएल में अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है और एक बार फिर वो अपनी स्पिन गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों को नचाते हुए नजर आने वाले हैं।