"उन्हें साहसी होना होगा", हरभजन सिंह ने IPL में शामिल स्पिनर्स पर साधा निशाना; कही ये बात

Neeraj
Rajasthan Royals v Sunrisers Hyderabad - IPL - Source: Getty
Rajasthan Royals v Sunrisers Hyderabad - IPL - Source: Getty

Harbhajan Singh questioned IPL spinners: भारत के पूर्व महान ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौजूद वर्तमान स्पिनर्स साहसी नहीं हैं। जिओस्टार के द्वारा आयोजित किए गए एक मीडिया राउंड टेबल में बात करते हुए हरभजन ने कहा कि स्पिनर्स की पहली प्राथमिकता विकेट लेने की होनी चाहिए। टी-20 क्रिकेट में लगातार देखा जा रहा है कि पिच बल्लेबाजी करने के लिए काफी आसान बनाई जा रही है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं। वर्तमान समय में स्पिनर्स विकेट लेने की जगह रन बचाने के लिए जाते हुए दिखाई देते हैं और इसी पर हरभजन सिंह ने निशाना साधा है।

Ad
हरभजन ने कहा, मैं यह कहते हुए क्षमा मांगना चाहूंगा कि टी-20 या आईपीएल में बहुत सारे स्पिनर्स तेज गेंदबाजों की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। वह गेंद को घुमा नहीं रहे हैं। वह आक्रमण नहीं कर रहे हैं और उनके अंदर विकेट लेने की मंशा नहीं दिखाई दे रही है। स्पिनर्स को थोड़ा साहसी होना होगा और मौके लेने होंगे। उन्हें गेंद को घुमाना होगा, हवा देने के बारे में सोचना होगा और मौके लेकर खुद को मैच में बनाए रखना होगा।

हरभजन की बातों को ध्यान में रखते हुए अगर आईपीएल के पिछले सीजन को देखा जाए तो टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में केवल दो स्पिनर्स शामिल दिखेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती ने 15 मैचों में 21 विकेट लिए थे और सीजन के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके बाद 15 मैचों में 18 विकेट के साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल 10वें नंबर पर रहे थे। हालांकि 2023 का सीजन देखा जाए तो टॉप 10 में पांच स्पिनर्स शामिल रहे थे।

राशिद खान ने 17 मैचों में 27 विकेट चटका दिए थे और सीजन में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उनके अलावा अनुभवी पीयूष चावला ने 16 मैचों में 22, चहल ने 14 मैचों में 21 रविंद्र जडेजा ने 16 मैचों में 20 और चक्रवर्ती ने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। ऐसे में हरभजन के बयान से पूरी तरह सहमत हो पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications