Harbhajan Singh Hindi Commentary Criticism IPL 2025: क्रिकेट जगत में इस वक्त सबसे फेवरेट टी20 लीग आईपीएल का रोमांच पूरे शबाब पर है। इस मेगा टी20 लीग का 18वां सीजन जारी है। 22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन का हर मैच के साथ मजा दोगुना होता जा रहा है। एक तरफ तो देश-विदेश के खिलाड़ी मैदान में अपना जलवा दिखा रहे हैं और फैंस का पूरा एंटरटेन करने में लगे हैं। जहां हर मैच में कोई ना कोई नया सितारा देखने को मिल रहा है।आईपीएल 2025 के दौरान हिंदी कमेंट्री पर उठे सवालमैदान में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे हैं। लेकिन इस मजे को आईपीएल का हिंदी कमेंट्री पैनल खराब करने का काम कर रहा है। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो में उसने हिंदी कमेंट्री की क्वालिटी पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है और क्वालिटी में सुधार करने की अपील कर डाली है।जी हां... आईपीएल के मैचों के रोमांच के बीच एक फैन ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनसे सामने आकर मौजूदा हिंदी कमेंट्री की क्वालिटी को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। इस फैन ने तो पुराने हिंदी कमेंटेटर मनिंदर सिंह, सुशील दोशी, अरुण लाल जैसे कमेंटेटर के साथ तुलना कर उन्हें इनके मुकाबले बेहतर करार दिया है। इस फैन ने ये बताया कि मौजूदा हिंदी कमेंटेटर की कमेंट्री में वो बात नहीं है जो दर्शक खेल को समझ सके। उन्हें अपनी कमेंट्री में बदलाव करना होगा। सुधार लाना होगा।हरभजन सिंह ने आलोचना पर दिया जवाबएक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस यूजर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और ये वीडियो कमेंट्री कर रहे पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह की पकड़ में भी आया और उन्होंने इस फैन को विश्वास दिलाया है कि वो हिंदी कमेंट्री में काम करेंगे। भज्जी ने इस बार फैन को वादा किया है कि वो कमेंट्री में जरूर बदलाव करने की कोशिश करेंगे। भज्जी ने उस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा,"इनपुट के लिए धन्यवाद। हम इस पर काम करेंगे।"आपको बता दें कि इस बार आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। जो जियो हॉटस्टार के साथ मिलकर मैचों का प्रसारण कर रहा है। जिसमें हिंदी कमेंट्री पैनल में मोहम्मद कैफ, पीयूष चावला, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, संजय मांजरेकर, संजय बांगर, वरुण आरोन, सुनील गावस्कर, अजय जडेजा, जतिन सप्रू, अनंत त्यागी, सबा करीम, दीप दासगुप्ता, आकाश चोपड़ा, नवजोत सिंह सिद्धू, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, अंबाती रायडू जैसे दिग्गज शामिल हैं। जिसमें से कुछ खिलाड़ियों की कमेंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं।