Suryakumar Yadav to lead MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना ही उतरना होगा। दरअसल हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा है और वह सीजन का पहला मैच इस कारण से नहीं खेल पाएंगे। लगातार इस चीज को लेकर बात हो रही थी कि उनकी अनुपस्थिति में पहले मैच में MI की कप्तानी कौन करेगा। सीजन शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि पहले मैच में कौन कप्तानी करेगा। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव पहले मैच में कप्तानी करेंगे।
हार्दिक ने कहा, सूर्यकुमार यादव इंडिया को भी लीड करते हैं। IPL 2025 के पहले मैच में वह मुंबई इंडियंस को लीड करेंगे।
IPL में स्लो ओवर रेट को लेकर नियम काफी सख्त है। अगर किसी टीम को एक सीजन में तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो उसके कप्तान के ऊपर 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ ही एक मैच का बैन भी लगाया जाता है। पिछले सीजन MI को तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था जिसकी वजह से हार्दिक पर यह बैन लगाया गया है। MI को तीसरी बार उनके पिछले सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था जिसकी वजह से हार्दिक का यह बैन पिछले सीजन लागू नहीं हो सका था। यही वजह है कि अब नए सीजन के पहले मैच में इसे लागू किया जा रहा है।
हार्दिक के अलावा टीम की लीडरशिप में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार और जसप्रीत बुमराह भी मौजूद हैं। पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से बुमराह भी शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले सीजन रोहित को कप्तानी से हटा दिया गया था जिसके बाद अब टीम दोबारा उनके पास वापस नहीं जाना चाह रही होगी। ऐसे में पहले मैच के लिए सूर्यकुमार कप्तानी के सबसे अच्छे विकल्प हैं। पहले भी सूर्यकुमार MI की कप्तानी कर चुके हैं तो उनके लिए यह कोई नया काम नहीं होगा। हालांकि, CSK के खिलाफ उनकी कड़ी परीक्षा होगी।