कोरोनावायरस का क्रिकेट पर काफी असर हो रहा है। जहां एक तरफ आईपीएल अब 15 अप्रैल से होगा। वहीं, कई अंतर्राष्ट्रीय सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है। ऐसे में खिलाड़ी घर पर खाली समय बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस समय का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी भाई, भाभी और मंगेतर के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।हार्दिक पांड्या ने नए साल के मौके पर दुबई में एक लग्जरी यॉट पर नताशा स्टेनकोविच के साथ सगाई की थी। इसके बाद समय-समय पर वे नताशा के साथ अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने इसी बीच एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल होना शुरु हो गया है। इस वीडियो में वो अपनी मंगेतर, भाई कुणाल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए वो घर में रहने और सकारात्मक रहने की सलाह दे रहे हैं, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।ये भी पढ़ें: अंडर-20 के वह 3 खिलाड़ी जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं View this post on Instagram Stay Home Stay Positive 🙏🏻 #theQlife A post shared by PankhuriSharmaPandya (@pankhuriisharma) on Mar 18, 2020 at 8:11am PDTकुणाल पांड्या की वाइफ और हार्दिक की भाभी भाभी पंखुड़ी शर्मा ने यह डांस वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, पंखुड़ी शर्मा और नताशा स्टेनकोविच चश्मा लगाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पंखुड़ी ने इस वीडियो का कैप्शन दिया- 'सुरक्षित रहें, पॉजीटिव रहें।बता दें, हार्दिक पांड्या की पिछले साल दिसंबर में लंदन में पीठ की सर्जरी हुई थी और इससे उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में वापसी करने वाले थे लेकिन उस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और बाकी मैच कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिए गए। हार्दिक पांड्या अब आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है।