Fan Special advice To Natasa Stankovic : बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं, इंडिया में नताशा स्टेनकोविक अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले नताशा स्टेनकोविक एक्टर अली गोनी संग रिश्ते में थीं। आपसी सहमति से दोनों ने अपना लंबा रिश्ता खत्म किया था, जिसके बाद नताशा स्टेनकोविक हार्दिक पांड्या संग रिश्ते में आईं और अली गोनी जैस्मिन भसीन संग रिश्ते में आए। वहीं हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद अब नताशा स्टेनकोविक एलेक्जेंडर एलिक्स के साथ नजर आती हैं। हाल ही में नताशा स्टेनकोविक एक इवेंट रैंप वॉक का हिस्सा बनीं थीं। जहां, एलेक्जेंडर भी उनके बेटे के साथ चीयर करते हुए दिखाई दिए। इसी बीच नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें खास सलाह दी है। आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट।नताशा स्टेनकोविक को सोशल मीडिया पर मिली खास सलाहसोमवार शाम नताशा स्टेनकोविक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, दरअसल उन्होंने इस पोस्ट में अपनी रैंप वॉक की तस्वीरों को शेयर किया है। नताशा स्टेनकोविक इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं। आइस मेकअप उनकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा रहा है, फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसी बीच एक फैन ने नताशा स्टेनकोविक को उनके करियर से जुड़ी खास सलाह दी है, फैन ने कमेंट कर लिखा नताशा तुम दिखने में बहुत अच्छी हो, लेकिन तुम ज़्यादा मुस्कुराती नहीं हो, मनोरंजन की दुनिया में यही बहुत जरूरी है। तुम एक गंभीर इंसान लगती हो जो लोगों को पसंद नहीं आएगा।फैन कमेंट (photo credit: instagram/natasastankovic__)गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 2020 में शादी की थी। जुलाई, 2020 में बेटे को जन्म दिया था। चार साल बाद 2024 में ये अलग हो गए थे। वहीं तलाक के आठ महीने बाद नताशा स्टेनकोविक दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं। हाल ही में नताशा स्टेनकोविक एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं जहां उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसके संग रिश्ते में हैं।