Jasmine Walia reply trollers: ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। वहीं जैस्मिन वालिया खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पोस्ट के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। उनके हर पोस्ट पर हार्दिक पांड्या से जुड़े कमेंट खूब देखने को मिलते है। फैंस का मानना है कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अपने रिश्ते को सार्वजनिक रुप से बताने से कतरा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के लास्ट मुकाबले में जैस्मिन वालिया को MI की बस में देखा गया था। जिसके बाद हर किसी ने इस रिश्ते ऑफिशियल करार दिया है, अब देखना यह होगा कि हार्दिक पांड्या अपने रिश्ते को कब सार्वजनिक करते हैं। डेटिंग की खबरों के बीच जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जैस्मिन वालिया ने न्यू वीडियो को देख एक फैन ने उन्हें ट्रोल करते हुए उनसे सवाल पूछा, इस पर जैस्मिन वालिया ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।जैस्मिन वालिया ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाबगुरुवार शाम जैस्मिन वालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मेकअप करती हुईं नजर आ रही हैं। नो मेकअप लुक में भी जैस्मिन वालिया गजब की खूबसूरत लग रही हैं। फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं एक फैन ने जैस्मिन वालिया को ट्रोल करते हुए लिखा कि इसके अलावा भी आप कोई काम करती हैं क्या ( सजने- संवरने पर कमेंट कर लिखा) इस पर जैस्मिन वालिया प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा वास्तव में नहीं, मैं सिर्फ गाती हूं, अभिनय करती हूं, कई बड़े ब्रांडों के साथ काम करती हूं, निर्देशक, संपादक, संगीत निर्माता हूं और एक फैशन का बिजनेस भी करती हूं, बस इतना ही करती हूं। वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि हार्दिक भाई अब ऑफिशियल कर दो।फैन कमेंट (photo credit: instagram/jasminwalia)कई म्यूजिक एलबम में नजर आ चुकीं हैं जैस्मिन वालियाजैसमीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। जैस्मिन वालिया अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। उन्होंने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था। जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ मिलकर म्यूजिक किया था। 2017 में "बॉम डिग्गी" में नजर आई थी। जिसमें उन्होंने जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया था। इसके बाद उन्होंने 2018 में बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए "बॉम डिग्गी डिग्गी" को रीमेक किया था।