इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला शतक जड़ दिया। शुरुआती तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद ब्रूक ने सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने केकेआर को 23 रनों से करारी शिकस्त दी। वहीं, इस मैच के बाद हैदराबाद के खिलाड़ियों ने टीम की जीत और ब्रूक की सेंचुरी का जोरदार जश्न मनाया। इस दौरान ब्रूक जमकर 'रसगुल्ला' खाते हुए नजर आए।आईपीएल 2023 का पहला शतक ठोकने के बाद 'रसगुल्ला' खाते दिखे हैरी ब्रूककेकेआर पर मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। टीम ने होटल में केक काट कर इस जीत को सेलिब्रेट किया। वहीं, इस जश्न के दौरान शतकवीर हैरी ब्रूक कोलकाता का मशहूर 'रसगुल्ला' खाते नजर आये। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ब्रूक मुंह पर केक पोते गपागप रसगुल्ला खाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस को भी यह वीडियो को खूब पसंद आ रहा हैं और वे इसपर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। SunRisers Hyderabad@SunRisersSweet Dreams, #OrangeArmy 6965724Sweet Dreams, #OrangeArmy 😘 https://t.co/BOejlJNhmuSunRisers Hyderabad@SunRisersMaiden century calls for a maiden cake smash 2087253Maiden century calls for a maiden cake smash 🎂 https://t.co/SKi3v6g6qZबता दें कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर हैरी ब्रूक को अपने टीम में शामिल किया था। शुरूआत के मैचों में ब्रूक अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। लेकिन केकेआर के खिलाफ ब्रूक शानदार लय में नाजर आये और उन्होंने आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ दिया। ब्रूक इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग में भी शतक लगा चुके हैं। ऐसे में ब्रूक पीएसएल और आईपीएल में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं।