Fan Troll Hasin Jahan new photos: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी जहां एक तरफ आईपीएल में व्यस्त आ रहे हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर रील शेयर करने में लगी हुईं है। इस आईपीएल मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं। वहीं उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां की बात करें तो हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर एक्टिविटी के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्हें रील बनाने का काफी शौक है जो कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ जाहिर होता है। हसीन जहां की पोस्ट के साथ- साथ उनकी पोस्ट के कैप्शन भी खास होते हैं, जो कि फैंस को कमेंट्स करने पर मजबूर कर ही देते हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने हसीन जहां को मोहम्मद शमी से जुड़ी खास सलाह दी है। आपको दिखाते हैं हसीन जहां की यह पोस्ट।फैन ने हसीन जहां को दी खास सलाहसोमवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में हसीन जहां ने स्विमिंग के दौरान की अपनी चार तस्वीरें शेयर की है। वहीं हसीन जहां की पोस्ट से ज्यादा कैप्शन ध्यान खींच रहा है, हसीन जहां पोस्ट शेयर कर कैप्शन पर लिखती हैं कि बिना फिल्टर की फोटोज से मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। View this post on Instagram Instagram Postहसीन जहां ने अपनी इन तस्वीरों पर किसी प्रकार का फिल्टर भी नहीं लगाया है। फैंस उनकी इस पोस्ट पर जहां एक तरफ प्यार लुटा रहे हैं वहीं उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि डिप्रेशन में हो शमी भाई से सुलाह कर लो, वहीं एक अन्य फैन ने हसीन जहां पर तंज करते हुए लिखा कि एलिमनी के पैसों से मौज हो रही है।फैन ने हसीन जहां को किया ट्रोल (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)फैंस हसीन जहां को देखते ही ट्रोल करने लग जाते हैं वहीं हसीन जहां की बात करें तो उन्होंने मोहम्मद शमी पर रेप, घरेलु हिंसा और यहां तक देशद्रोही (मैच फिक्सिंग) के आरोप लगाए थे। हालांकि वह किसी भी आरोप को कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थीं, साल 2018 से मोहम्मद शमी और हसीन जहां एक दूसरे से अलग रह रहे हैं।