IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें CSK vs SRH मैच में बना सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान

IPL 2025, Dream11 Captain, CSK vs SRH, Chennai Super Kings, SRH Team, Heinrich Klaasen, Noor Ahamad
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Photo Credit_iplt20.com)

CSK vs SRH Dream11 Captain Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रोमांच पूरे शबाब पर है। जहां शुक्रवार को एक बड़ा मैच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। इस सीजन अब तक ये दोनों ही टीमें सबसे फिसड्डी साबित हो रही है। ऐसे में यहां दोनों ही टीमें एक-दूसरे से आगे बढ़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

Ad

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें कुछ खास नहीं कर सकी है। लगातार मिल रही हार के बीच दोनों के लिए ये मैच प्लेऑफ की रेस के लिए बहुत अहम होने जा रहा है। ऐसे में यहां एक रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।

3. ट्रेविस हेड

आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज आर्मी के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में से एक माने जा रहे ट्रेविस हेड का बल्ला उस लय में नहीं बोल रहा। जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। ट्रेविस हेड पिछले कुछ मैचों से तो लगातार निराश कर रहे हैं। लेकिन अब उनसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से रनों की उम्मीदें हैं। ट्रेविस हेड इस मैच में अपना दमखम दिखा भी सकते हैं। ऐसे में अगर आप उन्हें इस मैच में कप्तान बनाए तो ये गलत नहीं होगा।

2. नूर अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए इस सीजन कुछ भी सही नहीं घट रहा है। वो इस सीजन लगातार निराश कर रहे हैं। लेकिन उनकी टीम के लिए बड़ा पॉजिटिव पॉइंट स्पिन गेंदबाजड नूर अहमद रहे हैं। नूर अहमद ने इस सीजन में अपनी टीम के लिए लगातार विकेट निकाले हैं। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की स्पिन पिच एक बार फिर से नूर अहमद से उम्मीदें हैं। वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से छा सकते हैं। जिससे आप उन्हें कप्तान बनाए तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

1. हेनरिक क्लासेन

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हेनरिक क्लासेन का इस सीजन अब तक बल्ला खामोश रहा था। वो शुरुआत ठीक-ठाक कर रहे थे। लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। इसी बीच हेनरिक क्लासेन के बल्ले से पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की मजबूत बॉलिंग लाइन अप के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। जहां उन्होंने 71 रन की पारी खेली थी। इस पारी के बाद उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फॉर्म में आ चुके हैं। इसके बाद अब वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना जलवा दिखा सकते हैं। जहां आप उन्हें अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications