न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। कीवी ऑलराउंडर ने कई मौकों पर जवाब देकर फैंस को खूब हंसाया। वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के बल्‍लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने जिमी नीशम के साथ इस बार सोशल मीडिया पर मस्‍ती की।नीशम ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें दिखाया गया है कि टी20 में अंतिम ओवरों में किन बल्‍लेबाजों का स्‍ट्राइक रेट सर्वश्रेष्‍ठ है। नीशम ने इसमें अपने राजस्‍थान रॉयल्‍स के टीम साथी हेटमायर को टैग किया और लिखा, 'मैं तुम्‍हें देखता हूं हेटमायर।'Jimmy Neesham@JimmyNeeshI see you @SHetmyer !! @rajasthanroyals twitter.com/ESPNcricinfo/s…ESPNcricinfo@ESPNcricinfoThe best at the death in T20s right now 239953The best at the death in T20s right now 👇 https://t.co/slEcTLqJ91I see you @SHetmyer !! 👀 @rajasthanroyals 😂 twitter.com/ESPNcricinfo/s…पोस्‍ट पर ध्‍यान दें तो 220.45 के स्‍ट्राइक रेट के साथ जिमी नीशम दूसरे सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं। वहीं हेटमायर 205.66 के स्‍ट्राइक रेट के साथ चौथे स्‍थान पर काबिज हैं। आईपीएल 2022 की शुरूआत से कुल टी20 में किसका स्‍ट्राइक रेट अंतिम ओवरों में सर्वश्रेष्‍ठ है, कम से कम 10 पारियों में। इस आधार पर लिस्‍ट तैयार की गई है। बहरहाल, शिमरोन हेटमायर ने नीशम के पोस्‍ट पर मजेदार रिएक्‍शन देते हुए कहा, 'मैं वहां आ रहा हूं।'Shimron Hetmyer@SHetmyer@JimmyNeesh @rajasthanroyals I’m getting there @JimmyNeesh 6618@JimmyNeesh @rajasthanroyals I’m getting there @JimmyNeesh 👌👌राजस्‍थान रॉयल्‍स ने इन दोनों खिलाड़‍ियों की बातचीत के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी और सबसे मजेदार जवाब दिया। रॉयल्‍स ने एक कदम आगे बढ़ाया और अपने कोच कुमार संगकारा का एडिटेड फोटो शेयर किया, जिस पर लिखा था, 'आप शानदार कर रहे हैं स्‍वीटी।'Rajasthan Royals@rajasthanroyalstwitter.com/JimmyNeesh/sta…Jimmy Neesham@JimmyNeeshI see you @SHetmyer !! @rajasthanroyals twitter.com/espncricinfo/s…259542I see you @SHetmyer !! 👀 @rajasthanroyals 😂 twitter.com/espncricinfo/s…twitter.com/JimmyNeesh/sta… https://t.co/dzBWGKOKsdबता दें कि शिमरोन हेटमायर का आईपीएल 2022 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ प्रदर्शन शानदार रहा है। राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम आईपीएल 2022 की रनर्स-अप रही। हेटमायर ने फ्रेंचाइजी के लिए कई महत्‍वपूर्ण पारियां खेली और 15 मैचों में 153.92 के स्‍ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। वहीं नीशम को आईपीएल 2022 में केवल दो मौके मिले और वो 114.81 के स्‍ट्राइक रेट से 31 रन बना सके।