Avesh Khan reaction after LSG's victory: आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरे मैच में जीता बाजी में हार का सामना करना पड़ा है। पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान से मिचेल स्टार्क ने जबड़े से जीत छीन ली। तो अब शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान ने रॉयल्स की तय दिख रही जीत को हार में बदल दिया। आवेश खान ने अपनी टीम को हारी बाजी में जीत दिला दी।
आवेश खान ने LSG को दिलायी शानदार जीत
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले लखनऊ सुपरजायंट्स ने होम टीम राजस्थान रॉयल्स पर 2 रन की रोमांचक जीत हासिल की और इस जीत में तेज गेंदबाज आवेश खान नायक बनकर उभरे। आवेश खान ने अंतिम ओवर में 9 रन को जबरदस्त गेंदबाजी से डिफेंड किया और उन्होंने कुछ ही दिन पहले मिचेल स्टार्क के कारनामे की याद दिला दी। इसके बाद उन्हें मिचेल स्टार्क की तुलना वाले सवालों का भी सामना करना पड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार जीत के बाद उनसे मिचेल स्टार्क बन जाने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि वो मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहते बल्कि वो एक अच्छे आवेश खान बनना चाहते हैं। इस स्टेटमेंट से आवेश खान ने महफिल लुट ली। इस मैच में 37 रन देकर 3 विकेट लेने वाले आवेश खान ने प्लेयर ऑफ मैच बनने पर ये बात कही।
आवेश खान ने कहा- वो नहीं बनना चाहते मिचेल स्टार्क
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आवेश खान जब प्लेयर ऑफ द मैच के लिए बुलाए गए तो उन्हें मुरली कार्तिक ने पूछा कि, ‘जिस हिसाब से आपने गेंदबाजी की। उसे देख साइमन डूल ने कहा कि मुझे लगता है आवेश खान अपने अंदर का मिचेल स्टार्क लेकर आने वाले हैं सेम टीम के खिलाफ। आपकी क्या सोच थी उस वक्त?'
मुरली कार्तिक के इस सवाल पर आवेश खान ने हंसते हुए कहा कि,
"नहीं मुझे मिचेल स्टार्क नहीं बनना है। मुझे अच्छा आवेश खान ही बनना है। क्योंकि हमेशा मैं कोशिश करता हूं कि अपने एक-एक बॉल को बैक करूं और जो यॉर्कर मेरा स्ट्रेंथ है। उसी को बस एग्जीक्यूट करने की कोशिश करूं. क्योंकि मैं हमेशा सोचता हूं कि 10 सेकेंड ज्यादा लेकर बॉल डालूं और क्लियरिटी के साथ बॉल डालूं तो एग्जीक्यूशन और अच्छा कर पाऊंगा।"