Cricket Venues in LA28: 128 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो रही है। इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। 2028 में लॉस एंजलिस में अगला ओलंपिक होना है जिसमें टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट का शामिल होना तय हो चुका है। ICC ने अब ये भी बता दिया है कि ओलंपिक में होने वाले क्रिकेट मैच कहां खेले जाएंगे। ICC ने बताया है कि साउथर्न कैलिफोर्निया में पोमोना के फेयरग्राउंड्स पर सभी क्रिकेट मैच खेले जाएंगे।
महिला और पुरुष दोनों फॉर्मेट में छह टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। दोनों ही प्रतिस्पर्धाओं में 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है जिसका मतलब है कि सभी को 15 सदस्यीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए लेकर जानी होगी। हालांकि, टीमें रिजर्व के रूप में अतिरिक्त खिलाड़ियों को लेकर जा सकेंगी। टूर्नामेंट में मैच किस तरह खेले जाएंगे इसको लेकर शेड्यूल का निर्धारण ओलंपिक के करीब आने पर किया जाएगा।
ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा, लॉस एंजलिस 2028 में क्रिकेट के लिए मैदानों की घोषणा का हम स्वागत करते हैं क्योंकि ये हमारे खेल के ओलंपिक में वापस आने को लेकर उठाया गया एक बड़ा कदम है।
भले ही क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल है, लेकिन ओलंपिक से जुड़ने के बाद इसे और बढ़ावा मिलने वाला है। ओलंपिक खेलों का भी काफी महत्व है और इसके लिए देश सालों तैयारियां करते हैं। इसमें क्रिकेट का आना इस खेल के लिए ही फायदेमंद है क्योंकि इससे नए दर्शकों को जोड़ने का मौका इसे मिलेगा।
शाह ने आगे कहा, ICC की ओर से मैं LA28 और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त करना चाहूंगा और उनके साथ आगे काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं। ICC सदस्यों के साथ मिलकर मैं LA28 और वहां क्रिकेट को भारी सफलता दिलाने के लिए पूरा जोर लगाउंगा।
अक्टूबर 2023 में ही ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी कंफर्म हो गई थी। इसके साथ ही बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोसे और स्क्वैश जैसे खेल भी पहली बार ओलंपिक में जोड़े गए थे। इससे पहले 2010, 2014 और 2023 के एशियन गेम्स में पुरुष और महिला क्रिकेट खेले जा चुके हैं।