पाकिस्तान में 6 टीमों के बीच होगें कई जबरदस्त मुकाबले, दांव पर वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन; जानें सभी टीमों का स्क्वाड

ICC Women
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की कप्तान (Photo Credit_X/ICC)

ICC Womens World Cup Qualifier All Teams Squad: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत में होने जा रहा है। महिला क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए मेजबान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने वनडे रैंकिंग के हिसाब से पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। तो वहीं अब बचे 2 स्थान के लिए क्वालीफायर राउंड शुरू होने जा रहे हैं।

Ad

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 की शुरुआत 9 अप्रैल से

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है। 19 अप्रैल तक होने वाले इन क्वालीफायर राउंड की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान के 2 क्रिकेट स्टेडियम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर में स्थित लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच होंगे। जिसके लिए सभी टीमों ने अपना ऐलान कर दिया है।

आईसीसी महिला क्रिकेट के फुल टाइम मेंबर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी इसमें नजर आने वाली हैं। इनके साथ ही स्कॉटलैंड और थाईलैंड की टीमें भी शामिल हैं। इन 6 टीमों की इस जंग में टॉप-2 टीमें आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी। इन मैचों की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। इसके बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 अप्रैल को खेला जाएगा।

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

इस क्वालीफायर राउंड के लिए सभी टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है। चलिए आपको बताते हैं सभी टीमों का स्क्वाड

आयरलैंड का स्क्वाड: गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (उप-कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अलाना डाल्जेल, लौरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, किआ मेकार्टनी, कारा मरे, लीह पॉल

पाकिस्तान का स्क्वाड: फातिमा सना (कप्तान), नजीहा अल्वी, गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, आलिया रियाज, डायना बेग, सादिया इकबाल, नशरा सुंधू, मुनीबा अली, रमीन शमीम, शवाल जुल्फिकार, सैयदा अरूब शाह, नतालिया परवेज, सिदरा नवाज

स्कॉटलैंड का स्क्वाड: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), क्लो एबेल, एबी ऐटकेन-ड्रमंड, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), डार्सी कार्टर, प्रियानाज चटर्जी, कैथरीन फ्रेजर, ऐल्सा लिस्टर (विकेटकीपर), अब्ताहा मकसूद, मेगन मैककॉल, हन्ना राइनी, नायमा शेख, राचेल स्लेटर, पिप्पा स्प्राउल, एलेन वॉटसन (विकेटकीपर)

थाईलैंड का स्क्वाड: नारुएमोल चाइवाई (कप्तान), सुनिदा चतुरोंग्रट्टाना, नन्नापत खोनचारोएनकाई, सुलेपोर्न लाओमी, सुवानन खियाओतो, ओनिचा कामचोमफू, नत्थाकन चंथम, नन्नाफट चाइहान, चानिदा सुथिरुआंग, अपिसारा सुवानचोनराथी, नट्टाया बूचाथम, चायनिसा फेंगपैन, फन्निता माया, रोसेनी कानोह, थिपचाचा पुथवोंग

वेस्टइंडीज का स्क्वाड: हेली मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया अल्लेने, अफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शबिका गजनबी, जैनिलिया ग्लासगो, चिनेले हेनरी, जैदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरैक, स्टैफनी टेलर, राशदा विलियम्स

बांग्लादेश का स्क्वाड: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, इश्मा तंजीम, दिलारा अख्तर, शर्मिन अख्तर सुप्ता, शोभना मोस्तरी, शोर्ना अख्तर, जन्नतुल फर्दुस सुमोना, राबेया, फाहिमा खातून, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, फरजाना हक, शंजीदा अख्तर माघला, मारुफा अख्तर, रितु मोनी

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications