भारतीय टीम का T20 World Cup 2026 तक का पूरा शेड्यूल, एशिया कप समेत खेले जाएंगे कई धमाकेदार मुकाबले

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

Indian Team Schedule Till T20 World Cup 2026 : भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीत लिया है। सभी खिलाड़ी वापस अपने-अपने घर भी आ चुके हैं। अब इसके बाद आईपीएल का आयोजन होना है और लगभग दो महीने तक दुनिया भर के खिलाड़ी इस मेगा टूर्नामेंट में बिजी रहेंगे। हालांकि भारतीय फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि टीम इंडिया अब कब इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगी और 2026 के टी20 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल क्या है। हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम अगले एक साल तक किन-किन टीमों के खिलाफ कब-कब मैच खेलने वाली है।

Ad

भारतीय टीम का सबसे पहला इंटरनेशनल असाइनमेंट आईपीएल के बाद इंग्लैंड टूर होगा। भारतीय टीम इस टूर पर कुल मिलाकर 5 टेस्ट मैच खेलेगी। यह दौरा 21 जून से शुरु होगा और 4 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद अगस्त 2025 में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां पर टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सितंबर में एशिया कप का आयोजन होगा जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच अक्टूबर 2025 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Ad

भारतीय टीम अक्टूबर-नवंबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड की टीम भारत आएगी और इस दौरान 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी। इसके बाद फरवरी और मार्च में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा, जिसका मेजबान भारत है।

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक का पूरा शेड्यूल

21 जून से 4 अगस्त 2025 - भारत का इंग्लैंड दौरा (5 टेस्ट मैच)

अगस्त 2025 - भारत का बांग्लादेश दौरा (3 वनडे और 3 टी20 मैच)

सितंबर 2025 - एशिया कप (टी20 फॉर्मेट)

अक्टूबर 2025 - वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2 टेस्ट मैच)

अक्टूबर- नवंबर 2025 - भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (3 वनडे और 5 टी20 मैच)

नवंबर-दिसंबर 2025 - दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच)

जनवरी 2026 - न्यूजीलैंड का भारत दौरा (3 वनडे और 5 टी20 मैच)

फरवरी - मार्च 2026 - टी20 वर्ल्ड कप 2026

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications