दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 के 37वें मुकाबले में किंग्स XI पंजाब को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया, तो गेंद के साथ संदीप लामिचाने ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसके दम पर वो इस मैच को जीतने में कामयाब हुए। इससे पहले पंजाब ने क्रिस गेल के तूफानी अर्धशतक के दम पर 163-7 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि अंत में यह स्कोर काफी नहीं था और दिल्ली ने इस सीजन की अपनी छठी जीत दर्ज की। दिल्ली की रोमांचक जीत को लेकर ट्विटर पर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, आइए जानते हैं इस मैच के बाद किसने क्या कहा:Wonderful batting from Dhawan and Shreyas. On this wicket, this is quite the perfect approach from the two most accomplished batsmen in the team.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 20, 2019(शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। इस विकेट पर टीम के दो सबसे मुकम्मल बल्लेबाजों ने बिल्कुल सही एप्रोच दिखाया।)Delhi emerging as v dangerous side. Have mercurial batsmen and bowlers who can transform a match as seen tonite. Now beginning to win at home too. Well done!— Cricketwallah (@cricketwallah) April 20, 2019(दिल्ली की टीम काफी खतरनाक नजर आ रही है। टीम के पास खतरनाक बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, जोकि मैच का रुख बदल सकते हैं, जैसा हमने आज देखा। अब वो घर पर भी जीतने लगे हैं।).@KagisoRabada25 too good throughout! Overall should be satisfying for @DelhiCapitals because @henrygayle was looking terrific at the top!#DCvKXIP— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) April 20, 2019(कगिसो रबाडा शुरुआत से बेहतरीन रहे हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को काफी खुश होना चाहिए, क्योंकि क्रिस गेल काफी खतरनाक नजर आ रहे थे।)Fantastic innings from @SDhawan25 and great composure from Shreyas gives a well deserved win.The catch by Colin Ingram ( eventually by Axar) to dismiss Chris Gayle made a huge difference , Great presence of mind #DCvKXIP https://t.co/xzaTK1Qz8w— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 20, 2019(शिखऱ धवन की बेहतरीन पारी और अय्यर ने भी काफी धैर्य दिखाया। क्रिस गेल को आउट करने के लिए कॉलिन इंग्रम द्वारा पकड़े गए कैच में बड़ा अंतर पैदा किया।)The team is in a winning position, the required rate is 7.2 and Rishabh Pant throws his wicket yet again by playing a reckless shot. #DCvKXIP #KXIPvDC pic.twitter.com/JbcarjZdTQ— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 20, 2019(टीम जीत के करीब और रन रेट भी 7.2 का ही था, लेकिन ऋषभ पंत ने एक बार फिर खराब शॉट खेलकर अपने विकेट को गंवा दिया।)#IPL2019 Rishabh Pant does have the talent. But he also has some weaknesses. Nothing wrong there. Everyone has weaknesses. But you need to work on them to minimise them. And I don't see Rishabh Pant trying for it.— 𑀘𑁅𑀓𑀺𑀤𑀸𑀭𑁆 𑀅𑀚𑀺𑀗𑁆𑀓𑁆𑀬 🇮🇳 (@HinduMonarchist) April 21, 2019(ऋषभ पंत में टैलंट हैं, लेकिन साथ में उनमें कुछ खामियां भी हैं। इसमें कुछ गलत नहीं है, हर एक में कुछ खामियां होती है। हालांकि आपको इसके ऊपर का करना चाहिए, लेकिन लगता नहीं पंत ऐसा कर रहे हैं।)And that shot last night is the reason why Rishabh Pant is not part of India's #CWC19 squad and justifiably so. #DCvKXIP— Wanderer (@DisDatNothin) April 21, 2019(ऋषभ पंत ने जो शॉट खेला, वो ही कारण है कि वो भारत की वर्ल्डकप टीम का हिस्सा नहीं है और यह सही भी है।)There were former players (Indian nl and Overseas) who were backing Rishabh Pant for the world cup but after seeing last two games feels like he never deserved it, playing such irrelevant shots in tense situation, Pant needs to grow as a batsman #DCvKXIP— I_am_Priya (@marathimulgii) April 20, 2019(कई पूर्व खिलाड़ी ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप के लिए बैक कर रहे थे, लेकिन पिछले दो मैच देखने के बाद वो यह डिजर्व नहीं करते। अहम मौकों पर इतने खराब शॉट खेलना। पंत को सुधार करना होगा।)If throwing away wicket is an art, Rishabh Pant is Picasso. #DCvKXIP pic.twitter.com/ynfxymcmXX— Siddharth Jha (@jha_siddhus91) April 20, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं